img-fluid

पूर्व लोकसभा स्पीकर के बेटे के शो रूम में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

December 09, 2024

इंदौर। इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं तीन अन्य आरोपियों की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पहचान कर ली है, और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पूरे मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि 6 दिसंबर को नेमावर रोड पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ताई के बेटे मंदार महाजन के शोरूम में घुसकर गाड़ी की कराकर बिना पैसे दिए गाड़ी लेकर जाने की बात पर विवाद हुआ था जिसपर आरोपियों ने वह एक कर्मचारी के साथ मारपीट कर शो रूम में जमकर तोड़फोड़ की थी पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की।


जांच करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम सौरभ करोसिया, मोहित घेंघट और तन्नू घेंघट को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाशी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। इस मामले में सीसीटीवी के माध्यम से मिले फुटेज के आधार पर तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

ढाका में बांग्लादेश के विदेश सचिव से भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की

Mon Dec 9 , 2024
ढाका । भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Indian Foreign Secretary Vikram Misri) ने ढाका में (In Dhaka) बांग्लादेश के विदेश सचिव से (With Bangladesh Foreign Secretary) द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की (Discussed Bilateral Issues) । विक्रम मिस्री सोमवार को ढाका पहुंचे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों विशेषतौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved