नई दिल्ली । बेन स्टोक्स(ben stokes) की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम(England Cricket Team) भले ही आज तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship)के फाइनल(Final) में एक भी बार जगह नहीं बना पाई हो, मगर इंग्लिश टीम ने रविवार, 8 दिसंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड इस जीत के साथ डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। जी हां, इस मामले में उन्होंने भारत को पछाड़ा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को रविवार को ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिंक बॉल टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड ने अभी तक डब्ल्यूटीसी के इतिहास में खेले 64 में से 32 मैच जीते हैं, वहीं इस दौरान उन्हें 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 8 मैच ड्र रहे हैं। वहीं बात भारत की करें तो, टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 53 मैच खेले हैं जिसमें 31 में उन्हें जीत तो 17 में हार मिली है। इस दौरान भारत के 5 मुकाबले ड्रॉ रहे।
इंग्लैंड और भारत के अलावा अभी तक कोई टीम डब्ल्यूटीसी में 30 या उससे अधिक मैच नहीं जीत पाई है। लिस्ट में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है जिनके खाते में 29 जीत है। वहीं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका 18-18 जीत के साथ उनके पीछे है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved