img-fluid

भोपाल में टाइगर का आतंक, पन्ना में महिला को घसीट ले गया बाघ; सिवनी में अलर्ट जारी

December 09, 2024

भोपाल: टाइगर (Tiger)  स्टेट मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाघ का आतंक छा गया है. पन्ना (Panna), सिवनी (Seoni) और भोपाल (Bhopal) में लोगों में बाघ की दस्तक को लेकर दहशत फैल गई है. पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ एक महिला को घसीट कर जंगल ले गया. यह हादसा रिजर्व के हिनौता गेट के पास हुआ. जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त महिला प्रतिबंधित क्षेत्र में चारा काट रही थी. बताया जा रहा है कि महिला हिनौता गांव की रहने वाली है. इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही वन विभाग (Forest Department) में हड़कंप मच गया.


पन्ना टाइगर रिजर्व में इस तरह की यह घटना पहली बार घटित हुई है. इसी तरह सिवनी के कुरई विकास खंड में भी टाइगर ने शख्स का शिकार किया. यह घटना वन ग्राम बावनथड़ी में हुई. इंसान का शिकार करने के बाद अब आदमखोर बाघ का मूवमेंट इलाके में जारी है. घटना के बाद से ही वन अमला मौके पर मौजूद है. वन विभाग की टीम चप्पे-चप्पे पर टाइगर की सर्चिंग कर रही है. बताया जाता है कि रेस्क्यू टीम को घटना स्थल के पास बाघ के आने और जाने के पग मार्क मिले हैं. ड्रोन और हाथियों की मदद से बाघ की सर्चिंग के प्रयास किए जा रहे हैं. वन विभाग का कहना है कि बाघ को देखते ही ट्रेंकुलाइज किया जाएगा.

Share:

रोती-रोती थाने भागी महिला, बोली- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने...

Mon Dec 9 , 2024
सतना: मऊगंज जिले (Mauganj district) में साइबर ठगी (Cyber ​​Fraud) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला (Woman) के फोन पर स्वास्थ्य अधिकारी (Health Officer) बनकर जालसाज ने फोन कर सारी जानकारी ले ली. फिर उसके बैंक अकाउंट (Bank Account) से 19 हजार रुपये पार कर दिया. कन्हैया बंधा गांव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved