img-fluid

Maharashtra : एकनाथ शिंदे की शिवसेना के ये 11 विधायक बनेंगे मंत्री, दो दिग्गजों का कटेगा पत्ता

December 08, 2024

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में नई सरकार (New government) का गठन हो चुका है जिसमें महायुति के दो दलों- शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और एनसीपी प्रमुख अजित पवार (ajit pawar) उप मुख्यमंत्री बने हैं. सरकार गठन के बाद अब मंत्रिमंडल गठित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. ताजा खबर ये है कि शिवसेना कोटे से इस बार 11 विधायक मंत्री बन सकते हैं.


शिवसेना ने राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए अपने पूर्व मंत्रियों और संभावित मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है. इस बार जो सूची सामने आ रही है उसमें दो पूर्व मंत्रियों का पत्ता साफ होता दिख रहा है और उनकी जगह नए चेहरों को जगह मिलती दिख रही है.

इन दो मंत्रियों का पत्ता साफ
सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री संजय राठौड़ और अब्दुल सत्तार को उनके पिछले प्रदर्शन और आरोपों को देखते हुए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना नहीं है. शिवसेना से 5 नए विधायकों को शामिल किए जाने की संभावना है.

शिवसेना के मंत्री पद के दावेदार भरतशेठ गोगावले, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, अर्जुन खोतकर और विजय शिवतारे को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. माना जा रहा है कि महायुति में शिवसेना को 13 से 14 मंत्री पद मिलेंगे. इनमें से 10 से 12 मंत्री इसी सप्ताह शपथ लेंगे.

ये 11 विधायक बनेंगे मंत्री!
शिवसेना की पात्रता परीक्षा पास करने वाले और मंत्री पद की शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों के बारे में यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों ने दी है. शिवसेना की प्रगति बुक में खरे उतरने वाले संभावित मंत्री इस प्रकार हैं-
1) गुलाबराव पाटिल
2) उदय सामंत
3) दादा भुसे
4) शंभुराज देसाई
5) तानाजी सावंत
6) दीपक केसरकर
7) भरतशेठ गोगावले
8) संजय शिरसाट
9) प्रताप सरनाईक
10) अर्जुन खोतकर
11) विजय शिवतारे

राज्य में कुल 43 विधायक बन सकते हैं मंत्री

आपको बता दें कि राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं. इस बार चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनी और 132 सीटों पर चुनाव जीता. दूसरे नंबर पर शिवसेना ने 57, एनसीपी ने 41 सीटें हासिल की हैं. यहां मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल की क्षमता 43 है. यानी कैबिनेट और राज्यमंत्री दोनों की संख्या इससे ज्यादा नहीं हो सकती है. अब तक तीनों ही दलों के 29 मंत्री थे. इनमें बीजेपी-शिवसेना के 10-10 और एनसीपी के 9 मंत्री थे.

Share:

Rajasthan : पाली में दर्दनाक हादसा, पिकनिक मनाने जा रहे छात्रों की स्कूल बस पलटने से 3 की मौत

Sun Dec 8 , 2024
पाली. राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Tragic accident) हुआ है जिसमें तीन विद्यार्थियों (students) की मौत हो गई है. पाली क्षेत्र में देसूरी की नाल (Naal of Desuri) के नजदीक पंजाब मोड पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बदम में राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved