गुरुग्राम: गुरुग्राम से अवैध कैसीनो के भंड़ाफोड़ का मामला सामने आया है, जहां पर पुलिस ने छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है. शुक्रवार रात गुरुग्राम पुलिस खादरपुर गांव में मैपल फार्म हाउस पर पहुंची और छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कैसीनो संचालकों और वहां जुआ खेल रहे लोगों के साथ 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि मौके से कैसीनों में इस्तेमाल की जाने वाली दो टेबल को बरामद किया गया है. इसके साथ ही जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 3,180 से ज्यादा टोकन और ताश के छह पैकेट बरामद किए हैं. पुलिस ये भी जानकारी दी कि इस मामले में अभी 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इससे जुड़े बाकी लोगों की तलाश भी पुलिस कर रही है.
इस मामले में सेक्टर 65 पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो सामने आया कि इस अवैध कैसीनो को किराए पर फार्म हाउस लेकर चलाया जा रहा था. इस फार्म हाउस पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों में महिला और पुरुष आते थे और पैसा लगाते थे. इसके लिए पहले काउंटर पर पैसा जमा कर टोकन खरीदना पड़ता था और फिर जुआ खेला जाता था. संचालक इन ग्राहकों से अच्छी मोटी रकम वसूलते थे.
कैसीनो ऑपरेटर ने इसके संचालन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ था, जिसके जरिए इससे जुड़े सभी मेंबर को टाइमिंग और लोकेशन की जानकारी दी जाती थी. कैसीनो में ताश बांटने के लिए कुछ महिलाओं को रखा गया था, जो ताश बांटने के साथ-साथ एंटरटेनमेंट के लिए डांस भी करती थीं. हाल ही में पुलिस ने तीन बार अलग अलग जगहों पर कैसीनो पर छापेमारी की है और लगभग हर बार गिरफ्तार होने वाले लोगों की संख्या 40 ही होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved