मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं। वो पति राघव चड्ढा के साथ समय बिताती नजर आती हैं। वैसे भी परिणीति चोपड़ा की जिंदगी किसी फिल्म की तरह रही है। वह एक बैंकर बनना चाहती थीं और उन्होंने शुरू से इसके लिए ही पढ़ाई की थी, लेकिन किस्मत का पहिया ऐसा घूमा कि उन्होंने ना सिर्फ फिल्मों में काम करना शुरू किया बल्कि एक मशहूर एक्ट्रेस भी बनीं। ‘चमकीला’ और ‘गोलमाल अगेन’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक न्यूज शो में बताया कि क्योंकि उन दिनों आर्थिक मंदी आई हुई थी तो वह काम की तलाश में भारत आ गईं और यशराज फिल्म्स में काम करने लगी थीं और हर कोई उनसे कहता था कि तू एक दिन एक्ट्रेस बनेगी। लेकिन वो हमेशा बात टाल देतीं।
परिणीति चोपड़ा ने कहा, “मैं लंदन से आई थी और मैंने यश राज को जॉइन किया। मैं तो वह कर्मचारी थी वहां पर और तनख्वाह उठाती थी। आदित्य चोपड़ा जी मेरे बॉस थे उस वक्त और वो मुझे मीटिंग्स में मिला करते थे।” परिणीति ने अपने बड़बोलेपन पर मजाक करते हुए कहा कि जब मैं कमरे में आते थी तो मुझे इगनोर करना मुश्किल होता था क्योंकि मैं बहुत कम बोला करती थी। एक्ट्रेस ने बताया, “हर कोई मुझे कहता था कि तू तो एक्टर बनने आई है और तू एक्ट्रेस बनेगी।”
View this post on Instagram
रणवीर ने ‘शीला की जवानी’ पर डांस करते देखा
परिणीति चोपड़ा ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर आज रणवीर सिंह यहां मेरी जगह बैठे होते तो मैं वो लड़की होती जो बाहर उनके लिए खड़ी इंतजार कर रही होती। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने इस तरह से बहुत से एक्टर्स को मैनेज किया है। परिणीति चोपड़ा ने बताया, “रणवीर सिंह के इंटरव्यू चल रहे थे और वहां एक शीशा था, तब एक नया-नया गाना रिलीज हुआ था ‘शीला की जवानी’ और मैं उसके सामने बैठकर ‘शीला की जवानी’ का स्टेप कर रही थी। मुझे लगा कि लोग इंटरव्यू में बिजी हैं और कोई मुझे नहीं देख रहा है, लेकिन रणवीर मुझे देख रहे थे। इंटरव्यू के बाद उन्होंने आकर मुझसे पूछा कि तुम्हें एक्टर बनना है?”
जब रणवीर ने कहा तुम एक दिन एक्ट्रेस बनोगी
रणवीर सिंह के जवाब पर परिणीति ने कहा कि नहीं उन्हें एक्टर नहीं बनना, वो बस गाना देखा था और वही मेरे दिमाग में रह गया था। तब रणवीर सिंह ने उनसे कहा- तुम एक दिन एक्टर बनोगी। तब तक मैं थोड़ी प्रभावित हो गई थी और मुझे लगा कि एक्टिंग में कोशिश करनी चाहिए मुझे। मैंने एक-डे़ढ़ साल बाद यह सोचकर जॉब छोड़ा कि स्कूल जाऊंगी एक्टिंग सीखूंगी। आप यकीन मानिए कि मैं एक्टर बनी, आदित्य ने ही मुझे तीन फिल्मों के लिए साइन किया और मेरी पहली ही फिल्म रणवीर सिंह के साथ मिली। एक्ट्रेस की बात सुनकर फैंस ने जोरदार तालियां बजाईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved