img-fluid

Odisha : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने परियोजनाओं की रखी आधारशिला, 6400 करोड़ से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

December 08, 2024

बांगिरीपोषी (ओडिशा). राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने ओडिशा (Odisha) की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन शनिवार को रायरंगपुर (Rairangpur) में छह परियोजनाओं (Six projects) की आधारशिला रखी, जिसमें लगभग 6,400 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन नई रेलवे लाइनें बांगिरीपोषी-गोरुमहिसानी, बुढ़ामरा-चाकुलिया और बादामपहाड़- क्योंझरगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा, राष्ट्रपति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आदिवासी अनुसंधान एवं विकास केंद्र, दंडबोस हवाईअड्डे के उन्नयन और रायरंगपुर उप-मंडल अस्पताल में एक नये ब्लॉक के निर्माण की भी आधारशिला रखी।


राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में विश्वास जताया कि रेल परियोजनाएं और हवाईअड्डा क्षेत्र में परिवहन, वाणिज्य और व्यापार को बढ़ावा देंगे तथा 100 बिस्तरों वाली सुविधा वाला नया अस्पताल भवन स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दाैरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरदर्शन की ओर से एक सप्ताह में संथाली भाषा में समाचार बुलेटिन शुरू करने की जानकादी दी। उन्होंने बताया कि संथाली संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 मान्यता प्राप्त भाषाओं में से एक है। ओडिशा, झारखंड, बिहार, प. बंगाल, असम और त्रिपुरा में बड़ी संख्या में संथाली भाषी आबादी है। देश में 70 लाख लोग यह भाषा बोलते हैं।

Share:

ठगों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर और पत्‍नी को किया डिजिटल अरेस्ट, कहा- आपके नंबर से 538 करोड़ की हुई मनी लॉन्ड्रिंग

Sun Dec 8 , 2024
ग्‍वालियर । ग्वालियर (Gwalior) में रिटायर्ड बैंक मैनेजर (Retired Bank Manager) और उनकी पत्नी के डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) होने का मामला सामने आया है. ठगों ने उनसे CBI ऑफिसर बनकर बात की और कहा कि उनके आधार कार्ड से सिम इश्यू कराने के बाद जेट एयरवेज के नरेश गोयल को 538 करोड़ रुपये का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved