नई दिल्ली: अगर आप दुनिया की पहली CNG बाइक खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी Freedom 125 बाइक की कीमतों में कटौती (Cut Down Prices) कर दी है. यह बाइक अब पहले से अधिक किफायती हो गई है. कंपनी ने इसे लॉन्च के 5 महीने बाद यह बड़ा फैसला लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, बजाज ने Freedom 125 के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये की कमी की है. वहीं, मिड-लेवल वेरिएंट्स की कीमत में 10,000 रुपये तक की कटौती की गई है. यह फैसला दिवाली के बाद लिया गया, जब कंपनी ने अपनी पल्सर रेंज के कुछ मॉडलों की कीमतों में भी कमी की थी.
बजाज ऑटो ने इस साल 5 जुलाई को CNG-संचालित मोटरसाइकिल Freedom 125 को बाजार में उतारा था. लॉन्चिंग के बाद से कंपनी ने डीलरों को करीब 80,000 यूनिट्स की आपूर्ति की है. हालांकि, सरकारी वाहन पोर्टल डेटा के अनुसार, अब तक सिर्फ 34,000 यूनिट्स की ही बिक्री हो पाई है.
बजाज Freedom 125 की कीमतों में यह कटौती उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच किफायती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प की तलाश कर रहे हैं. इस बाइक की कम कीमत इसे और अधिक आकर्षक बना रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved