img-fluid

पुलिस पर भीड़ का हमला, जान बचाने के लिए SHO ने तानी पिस्तौल

December 06, 2024

सुपौल: बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) में पुलिस (Police) और पब्लिक (Public) के बीच हिंसक झड़प (Violent Clashes) हो गई. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थर (Stone) बरसाए. भीड़ में शामिल महिलाओं (Womens) ने भी पत्थरबाजी की. पथराव की घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसएचओ को हाथ में पिस्टल लेकर आना पड़ा. पथराव की घटना में वह भी घायल हुए हैं. पुलिस ने पथराव करने वाले 5 लोगों को हिरासत में लिया है. 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज की है. गुरुवार को 100 से अधिक लोगों की भीड़ अचानक हिंसक हो गई और पत्थरबाजी करने लगी. इससे पहले भीड़ थाने पर पहुंची थी. समाधान न होने पर वहां से गुस्साई भीड़ त्रिवेणी बाजार पहुंची और दुर्गा मंदिर के पास सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस को देखकर भीड़ ने पथराव कर दिया. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया.

करीब 15 मिनट तक दुर्गा मंदिर सड़क रणक्षेत्र बनी रही. घटना के मुताबिक, स्थानीय लोगों की भीड़ लाठी-डंडों से लैस होकर किसी विवाद को लेकर त्रिवेणी थाने पर पहुंची थी. वह पुलिस पर मामले में कार्रवाई को लेकर दबाव बनाने लगे. पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया. वह लोग गुस्से में त्रिवेणी बाजार आ गए और वहां स्थित दुर्गा मंदिर सड़क पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सड़क पर जमा भीड़ के कारण वहां वाहनों का लंबा जाम लग गया. भीड़ वहां से हटने को राजी नहीं थी.


इसी बीच किसी काम से जदिया पुलिस त्रिवेणीगंज आ रही थी. जाम लगा देख सभी पुलिसकर्मी अपने वाहनों को छोड़कर पैदल जाने लगे. उनमें एसएचओ राजीव कुमार भी शामिल थे. भीड़ को लगा कि पुलिस उनकी ओर आ रही है. अचानक भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. भीड़ पुलिस को वहां से खदेड़ने लगी. इतने में एक पत्थर एसएचओ राजीव कुमार को लगा जिससे वह घायल हो गए. उन्होंने अपना बचाव करते हुए अपनी सर्विस पिस्तौल निकालकर भीड़ पर तान दी.

पुलिसबल ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. भीड़ में शामिल महिलाओं ने भी जमकर पत्थरबाजी की. दस-पंद्रह मिनट तक माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.हालांकि, अभी तक झड़प का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस इसे जमीन विवाद और अहम की लड़ाई से जोड़कर देख रही है. घटना के बाद त्रिवेणीगंज के एसडीओ शंभूनाथ और एसडीपीओ विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

पुलिस ने इलाके में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है. मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस ने 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिआफ केस दर्ज किया है. मौके पर पहुंचे त्रिवेणीगंज एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि त्रिवेणीगंज दुर्गा मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया है और जदिया थाना की पुलिस पर भी भीड़ के द्वारा पथराव किया गया है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे तब तक पुलिस के द्वारा स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया था. अभी स्थिति नियंत्रण में है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. पत्थरबाजी में जदिया थानाध्यक्ष और कुछ पुलिस बल भी चोटिल हुए हैं. घटना को लेकर कुछ लोगों को डिटेन भी किया गया है.

Share:

अडानी मुद्दे पर आज फिर हंगामा, संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे राहुल-प्रियंका

Fri Dec 6 , 2024
नई दिल्ली: अडानी (Adani) मुद्दे पर आज फिर संसद (Parliament) में हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में संविधान की कॉपी (Copy of Constitution) लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल थे. विपक्षी सांसद मुंह पर काला मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved