img-fluid

डायरी से खुलासा, सुशांत ने करण की शराब छुड़ाने में की थी मदद

December 06, 2024

मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ये हफ्ता बेहद ही खास होने वाला है। शो के वीकेंड का वार में धमाका होने वाला है। एक तरफ जहां घरवालों की हरकतों पर सवाल उठेंगे, वहीं, दूसरी तरफ घर में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। शो पर शालिनी पासी आ रही हैं। शालिनी के अलावा सलमान खान के शो पर कई नामी पत्रकार भी आ रहे हैं, जो कंटेस्टेंट के जिंदगी को लेकर कई सवाल खड़े करेंगे। ऐसे में अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, जो एक दिल छूने वाला पल में से एक हे। करण वीर मेहरा ने अपने संघर्ष वाले दिनों के बारे में खुलकर बात की। साथ ही अपने खास दोस्त यानी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी कुछ ऐसा बोलो, जो शायद ही कोई जानता हो।

शराब की लत छुड़ाने में की मदद
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सौरभ द्विवेदी, करण वीर मेहरा से उनकी निजी जिंदगी को लेकर सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं। सौरभ, करण से कहते हैं, ‘मैंने आपका एक इंटरव्यू देखा था, जिसमें आप अपने शराब की तल को लेकर बात कर रहे थे और ये भी कह रहे थे कि उससे निकलने में कैसे सुशांत सिंह राजपूत ने आपकी मदद की।’ इस सवाल पर करण बोले, ‘हां सुशांत ने काफी हेल्प की मेरी। उस वक्त करियर बहुत लो प्वाइंट पर था। सुशांत इंजीनियरिंग स्टूडेंट था तो बहुत ही क्लियरली बातें रखता था। वो कहता था कि पांच साल बाद तू अपने आप को कहां देखता है। उसने अपने जीवन की योजना भी सावधानीपूर्वक बनाई, और कल्पना की कि वह अगले पांच सालों में कहां पहुंचना चाहता है।’



कभी लगा कि उसे आपकी जरुरत है
इसके बाद सौरभ ने करण से सवाल किया कि क्या आपको कभी लगा कि उसे आपकी जरूरत है? इस पर करण ने कहा, ‘नहीं, मुझे नहीं लगा कि उसे मदद की जरूरत है। जब ऐसा हुआ तो यह एक बड़ा सदमा था। वह बहुत ही सुलझा हुआ इंसान था। उसके पास एक डायरी थी जिसमें उसने कुछ 12 डायरेक्टर्स के नाम लिखे थे जिनके साथ वह काम करना चाहता था। 2010-2011 तक, वह उनमें से 6 या 8 के साथ काम कर चुका था या करने वाला था।’

मेरी मां के बेहद करीब था
इसके बाद करण ने सुशांत की अचानक मौत की खबर को याद करते हुए आगे बताया, ‘जब मैंने इसके बारे में सुना, मैं दिल्ली में था। वह मेरी मां और हमारे परिवार के बहुत करीब थे। जब खबर सामने आई, तो मैंने अपनी मां को फोन किया और कहा कि घबराना मत। वह एक पारिवारिक व्यक्ति था, जो मेरे बहुत ही करीब थे। जब यह हुआ तो मैं सदमे में आ गया था।’

Share:

CM फडणवीस ने शपथ के दौरान मां का भी लिया नाम, दिया खास संदेश, एकनाथ शिंदे भी दे गए मैसेज

Fri Dec 6 , 2024
मुंबई । बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के तीसरी बार मुख्यमंत्री (Maharashtra Chief Minister) बन गए हैं। एनसीपी से अजित पवार (Ajit Pawar) और शिवसेना से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। दोनों ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved