img-fluid

शेयर मार्केट में देखने को मिल रहा जबरदस्त उतार-चढ़ाव, जानें वजह?

December 06, 2024

मुम्बई। घरेलू शेयर मार्केट (Domestic stock market) में गुरुवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव (Tremendous ups and downs) देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में तेज गिरावट और उसके बाद जोरदार वापसी आई। विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) का पूंजी प्रवाह बढ़ने और आईटी कंपनियों (IT Companies) के शेयरों में तेज खरीदारी होने से सेंसेक्स में 809 और निफ्टी में 240 अंकों का उछाल आया। विश्लेषकों का कहना है कि आरबीआई की रेपो दर पर घोषणा से पहले निवेशक सतर्क रहे, जिसके चलते तेज उठा-पटक देखी गई।


ऐसे पलटी बाजी
बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सेंसेक्स सुबह 11 बजे तक 488 अंक लुढ़क गया। निफ्टी ने भी 171.9 अंक का गोता लगा दिया। दोपहर बाद दोनों सूचकांकों में तेजी आई और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 1850 अंक उछल कर 82,317.74 के स्तर तक पहुंच गया। निफ्टी भी 562 अंक की तेजी के साथ 24,857 पर पहुंच गया, लेकिन आखिरी एक घंटे में बाजार ने फिर करवट ली और ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 350 अंक तक फिसल गए।

इसके बाद आखिरी आधे घंटे में बाजी फिर पलट गई और बाजार जितनी तेजी से गिरा था, उतनी तेजी से ऊपर उठ गया। अंत में सेंसेक्स 809.53 अंक उछलकर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 240.95 अंक की बढ़त के साथ 24,708.40 अंक पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों ने खरीदारी बढ़ाई एनॉलिस्टों का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों भारतीय बाजार में वापसी कर रहे हैं। एफआईआई ने गुरुवार को 8,539 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे।

ब्याज दर में 1% की कटौती संभव: नोमुरा
जापान के इन्वेस्टमेंट बैंक नोमुरा ने अनुमान जताया है कि आरबीआई दिसंबर की मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो दर में बड़ी कटौती कर सकता है। यह कटौती एक फीसदी यानी 100 आधार अंकों की हो सकती है। इसकी घोषणा छह दिसंबर यानी आज होगी। हालांकि, अन्य विशेषज्ञों का कहना है कि ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत से लेकर 0.50 प्रतिशत की कटौती देखने को मिल सकती है। रिजर्व बैंक ने फरवरी 2023 से रेपो दर को 6.5 पर स्थिर रखा है।

इन वजहों से उछाल
1. अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
2. यूरोपीय बाजारों में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई
3. घरेलू बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ा
4. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें
5. भू-राजनीतिक तनाव में कमी

पांच दिन में 15.18 लाख करोड़ कमाए
घरेलू बाजार में पिछले पांच सत्रों से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 15.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले पांच सत्रों में 15,18,926.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,17,010.11 करोड़ रुपये हो गया। इन पांच दिनों में सेंसेक्स 2,722.12 अंक यानी 3.44 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Share:

इस साल कमाई में सबसे आगे निकले शिव नादर और सावित्री, अडानी-अंबानी को बहुत पीछे छोड़ा

Fri Dec 6 , 2024
नई दिल्ली। भारतीय अरबपतियों (Indian billionaires) में इस साल अबतक कमाई के मामले में अडानी (Adani) कहीं नहीं हैं और अंबानी करीब 3 अरब डॉलर कमा चुके हैं। यहां कमाई से आशय नेटवर्थ से है। अब सवाल उठता है अडानी (Adani) नहीं, अंबानी (Ambani) नहीं तो फिर कौन? तो चलिए यह भी जान लीजिए कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved