img-fluid

दिल्ली में घर खरीद रही अंजू, नसरुल्ला भी आएगा भारत, बोलीं- ‘मुझे विलेन बनाया, परिवार को ताने मिले…’

December 06, 2024

अलवर । राजस्थान (Rajasthan) के भिवाड़ी से पाकिस्तान (Pakistan) पहुंची अंजू (Anju) अब दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में खुद का मकान (house) खरीदने की तैयारी में है. मीडिया से बातचीत में अंजू ने कहा कि मैं पूरे नियम और कानून के अनुसार पाकिस्तान गई थी, लेकिन मुझे विलेन बनाया गया. मेरे परिवार को ताने दिए गए. आज मैं सिंगल वूमेन हूं. मेरे बच्चे मेरे पास खुश हैं और मेरे माता-पिता को भी सभी सवालों के जवाब मिल चुके हैं. दुनिया के सवाल भी अब खत्म हो चुके हैं. नसरुल्ला भी भारत आने की तैयारी कर रहे हैं.

बता दें कि अंजू उस समय चर्चा में आईं, जब वो भिवाड़ी में अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंचीं थीं. शुरुआत में अंजू पर कई तरह के आरोप लगे, सवाल उठे कि आखिर वो पाकिस्तान कैसे पहुंचीं, लेकिन वहां नसरुल्ला से निकाह करने के बाद जब वो वापस भारत लौटीं तो उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया.

मीडिया से बातचीत करते हुए अंजू ने कहा कि उनके परिवार को भला बुरा कहा गया और ताने दिए गए, जिसके कारण उनके व उनके परिवार के बीच काफी दूरियां आई. अब अपने परिवार के साथ खुश हूं. अंजू के दोनों बच्चों को उनकी मां संभालती हैं. अंजू अब दिल्ली एनसीआर में खुद का मकान खरीदने की तैयारी कर रही हैं. नौकरी के साथ ही खुद का बिजनेस भी करती हैं.


अंजू ने कहा कि धीरे-धीरे सभी परेशानियां दूर हो रही हैं. अरविंद के साथ तलाक की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. शुरुआत में अरविंद तलाक देना नहीं चाहते थे. वहीं नसरुल्ला भी भारत आने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. कुछ पेपर वर्क के चलते भारत आने की प्रक्रिया रुक गई थी, लेकिन अब जरूरी पेपर सरकारी विभागों को उपलब्ध करा दिए गए हैं.

अंजू ने कहा कि वो अपने बच्चों के लिए जीना चाहती हैं. उनको काबिल बनाना चाहती हैं. उसके लिए वो लगातार मेहनत कर रही हैं. अपना मकान होगा तो किसी के अधीन नहीं रहूंगी. इसके लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. अब परिवार साथ है तो हर परेशानी का सामना करने के लिए तैयार हूं.

पाकिस्तान में नसरुल्लाह और भारत में अंजू दोनों एक दूसरे को याद करते हैं. दोनों को एक दूसरे की चिंता सताती है. नसरुल्ला अंजू के पास आना चाहते हैं. अंजू के साथ दुनिया बसाना चाहते हैं. उसके लिए वो तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कई तरह की दिक्कतें हैं, जिनका सामना करना पड़ रहा है. यहां भारत में अंजू भी कई चीजों का सामना कर रही हैं. कोर्ट कचहरी हो या नौकरी, एक साथ सभी चीजें हैंडल करनी पड़ रही हैं.

Share:

एमएसपी गारंटी, मुआवजा, पेंशन, स्वामीनाथन रिपोर्ट, किसान संगठनों की 12 डिमांड्स क्या हैं

Fri Dec 6 , 2024
नई दिल्ली. आठ महीने से शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर धरना (Strike) दे रहे किसान आज से फिर दिल्ली (Delhi) कूच करने वाले हैं. अपने दिल्ली चलो आंदोलन में किसान इस बार ट्रैक्टर-ट्रॉली (tractor trolley) लेकर नहीं जाने वाले हैं. किसान इस बार पैदल ही दिल्ली कूच करेंगे. प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा के अंबाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved