img-fluid

RBI Repo Rate: 23वें महीने भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, दास बोले-हमारा काम महंगाई को काबू में रखना

December 06, 2024

नई दिल्‍ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर (Governor ) शक्तिकांत दास (shaktikanta das) ने रेपो रेट (Repo Rate) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. अभी भी रेपो रेट 6.50 फीसदी पर स्थिर है. यह 11वीं बार है जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रिजर्व बैंक ने आखिरी बार फरवरी 2023 में रेटो रेट बदला था और इसे 25 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था. इसके बाद से इसे चेंज नहीं किया गया है.



भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने कार्यकाल का आखिरी मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा कि मेजोरिटी में सदस्‍यों ने तय किया है कि रेपो रेट को अनचेंज रखा जाए. एमपीसी ने तय किया गया है कि महंगाई को टारगेट पर लाने का फोकस रहेगा. इस लिए अभी रेपो रेट में कटौती नहीं की जा रही है.

Repo Rate का EMI पर असर
RBI की MPC की बैठक हर दो महीने में होती है और इसमें शामिल रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास समेत छह सदस्य महंगाई समेत अन्य मुद्दों और बदलावों (Rule Changes) पर चर्चा करते हैं. यहां बता दें कि रेपो रेट का सीधा कनेक्शन बैंक लोन लेने वाले ग्राहकों से होता है. इसके कम होने से लोन की ईएमआई घट जाती है और इसमें इजाफा होने से ये बढ़ जाती है. दरअसल, रेपो रेट (Repo Rate) वह दर है जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक धन की किसी भी कमी की स्थिति में वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार देता है. रेपो रेट का उपयोग मौद्रिक अधिकारियों द्वारा इंफ्लेशन को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है.

Share:

दिल्ली में घर खरीद रही अंजू, नसरुल्ला भी आएगा भारत, बोलीं- 'मुझे विलेन बनाया, परिवार को ताने मिले...'

Fri Dec 6 , 2024
अलवर । राजस्थान (Rajasthan) के भिवाड़ी से पाकिस्तान (Pakistan) पहुंची अंजू (Anju) अब दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में खुद का मकान (house) खरीदने की तैयारी में है. मीडिया से बातचीत में अंजू ने कहा कि मैं पूरे नियम और कानून के अनुसार पाकिस्तान गई थी, लेकिन मुझे विलेन बनाया गया. मेरे परिवार को ताने दिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved