तराना। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में रासेयो इकाई द्वारा हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत जेंडर आधारित हिंसा रोकथाम विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. पंकज माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती वीना बौरासी प्रशासक वन स्टाप सेंटर एवं विशेष अतिथि प्रियंका त्रिपाठी विधिक अधिकारी थी। वीना बौरासी ने वन स्टाप सेंटर के कार्यों और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताते हुए घरेलु हिंसा, कार्यस्थल पर शारीरिक एवं मानसिक हिंसा के बारे में बताया। बाल विवाह रोकने के लिये शपथ भी दिलाई गई। विधिक अधिकारी प्रियंका त्रिपाठी ने बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति की जाने वाली हिंसा, पॉक्सो एक्ट एवं भारतीय न्याय संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। डॉ. पंकज माहेश्वरी ने कहा कि जेंडर समानता की शुरूआत घर से माँ द्वारा ही की जाना चाहिये जो संस्कारों की श्रेष्ठ प्रदाता होती है। संयोजक प्रो.कविता कौल, प्रो. दिनेश कौल, विजय कुमार, डॉ. देवेन्द्र मिश्रा, डॉ. प्रवीण कुमरावत, डॉ. अंकित अग्रवाल, मनीषा भरंग आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. नटवरसिंह राठौर ने माना।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved