- कल शीला पूजन, निकलेगी शोभायात्रा
महिदपुर रोड। सार्वजनिक श्रीराम हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के निमित्त आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। दिन में नागदा मार्ग स्थित गणेश मंदिर से निकली कलश यात्रा नगर की महिलाएँ बड़ी संख्या में लाल परिधान पहनकर सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई।
शोभायात्रा में श्रीमद् भागवत कथा वाचक पं. सुनील कृष्ण व्यास तथा आयोजन समिति के सदस्य पूरे मार्ग पर पैदल निकले। श्रीमद् भागवत कथा पोथी का नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएँ विभिन्न भजनों की धुन पर भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा के मंदिर पहुँचने पर महिलाओं ने आरती में शामिल होकर धर्म लाभ लिया। पहले दिन की कथा का वाचन पंडित व्यास ने करते हुए श्रीमद् भागवत कथा के बारे में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया। श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन के यजमान किशन लाल, मुनिश्वर पंजाबी तथा उनके परिजन रहे। जिन्होंने कथा समापन पर परिजनों के साथ भागवत पोथी की आरती की तथा इनकी ओर से ही कथा पांडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। नागदा मार्ग पर कलश यात्रा का मुस्लिम युवाओं ने पुष्प वर्षा कर का स्वागत किया।
कलश यात्रा का गुर परिवार की ओर से स्वागत
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के दौरान बुधवार को निकली कलश यात्रा में शामिल कथा वाचक पं. सुनील कृष्ण व्यास तथा भागवत पोथी का स्वागत गुर परिवार की ओर से प्रताप सिंह गुर तथा उनके परिजनों ने करते हुए पंडित व्यास का शाल ओढ़ाकर श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया।