img-fluid

1000 ट्रांसफार्मर और 202 फीडरों पर लगे स्मार्ट मीटर

December 05, 2024

  • शहर के बाद अब गाँव में भी स्मार्ट मीटर लगने का काम शुरू

उज्जैन। उज्जैन में विद्युत वितरण कम्पनी ने शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का शुरू कर दिया हैं। इसके चलते पहले ग्रामीण क्षेत्रों में लगे 3 हजार ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएँगे और फिर उपभोक्ताओं के घरों पर। संभावना है कि एक दो माह के भीतर सभी फीडरों और ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो जाएगा।


उल्लेखनीय है कि उज्जैन में विद्युत वितरण कंपनी शहर और गाँव में भरपूर बिजली देने पर जोर दे रही है। साथ ही लाइन लास और लोकल फाल्ट के साथ ही अधिक लोड के कारण हो रही दिक्कतों के समाधान के तरफ कार्य कर रही है। नई व्यवस्था के तहत अब ग्रामीण क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य उज्जैन में शुरू किया गया है। इसके बाद दूसरे चरण में करीब एक लाख ग्रामीण उपभोक्ताओं ने घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएँगे। मीटर लगने से गांव में लगे ट्रांसफार्मर से मिल रही बिजली और आपूर्ति हो रही बिजली का लोड आसानी से पता चलेगा और चोरी रोकी जा सकेंगी। मामले में जानकारी देते हुए बिजली कम्पनी के कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ ने बताया कि ग्रामीण बिजली विभाग के सभी सात जोन कार्यालयों में विद्युत के 3 हजार ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। अभी तक एक हजार ट्रांसफार्मरों और 202 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। संभावना है कि एक दो माह के भीतर शेष फीडरों और ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो जाएगा। अंत में उपभोक्ताओं के घर पर मीटर लगाए जाएँगे। इससे न सिर्फ बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा बल्कि उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली भी उपलब्ध हो सकेगी। बता दें कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद फीडर व ट्रांसफार्मरों से सप्लाई हो रही बिजली व घर के मीटर में खपत हो रही बिजली की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। ऐसे में बिजली चोरी की जानकारी तुरंत मिल जाएगी।

Share:

उज्जैन-इंदौर के बीच बनेगा नया फोरलेन 1370 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति

Thu Dec 5 , 2024
उज्जैन, चिंतामन गणेश मंदिर से इंदौर एयरपोर्ट तक बनेगी सड़क उज्जैन। उज्जैन से इंदौर जाने के एक नए फोरलेन बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 1370 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की है। यह मार्ग उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग से इंदौर एयरपोर्ट तक होगा। उज्जैन-इंदौर के बीच 48 किमी का फोर लेन ग्रीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved