नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के नतीजे जारी होने के बाद से जारी राजनीतिक अस्थिरता (Political instability) के बीच आज देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री (CM) पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एकनाथ शिंदे को लेकर बयान दिया है.
राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे का युग खत्म हो गया है. उनका युग दो साल का ही था. उनकी जरूरत थी, अब पूरी हो गई है. अब उनको फेंक दिया गया है. अब शिंदे इस राज्य में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. ये लोग शिंदे की पार्टी भी तोड़ सकते हैं.
संजय राउत ने कहा कि ये बीजेपी की हमेशा से स्ट्रैटेजी रही है कि वे जिनके साथ काम करते हैं, उनकी पार्टी तोड़ देते हैं. आज से देवेंद्र फडणवीस इस राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. उनके पास बहुमत है. बहुमत होने के बावजूद ये 15 दिन तक सरकार नहीं बना पा रहे. इसका मतलब है कि पार्टी के अंदर या महायुति में कुछ न कुछ गड़बड़ है और कल से ये गड़बड़ आपको दिखने लगेगी. ये महाराष्ट्र या देशहित के लिए काम नहीं कर रहे. ये अपने स्वार्थ के लिए एक साथ आए हैं.
CM बनना चाहते थे एकनाथ शिंदे
चुनाव नतीजे आने के लगभग डेढ़ हफ्ते तक मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना रहा. बताया जा रहा था कि एकनाथ शिंदे दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. हालांकि, महायुति की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी अपना मुख्यमंत्री चाहती थी. हुआ भी ऐसा ही. आखिरकार बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुन लिया गया.
हालांकि शिवसेना दोबारा एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाना चाहती थी. शिवसेना का तर्क था कि शिंदे सरकार की नीतियों की वजह से ही चुनाव में महायुति ऐसा प्रदर्शन कर सकी है.
अब एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है. हालांकि, अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वो गुरुवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे या नहीं. बताया जा रहा है कि शिंदे डिप्टी सीएम की पोस्ट के साथ-साथ गृह मंत्रालय भी चाह रहे थे. लेकिन गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि शिंदे ने नाराज होकर साफ कर दिया था कि अगर गृह मंत्रालय नहीं मिलता है तो वो सरकार में शामिल नहीं होंगे. इस पर फडणवीस ने उनसे चर्चा भी की थी और भरोसा दिलाया था कि वो उनकी मांग पर आलाकमान से चर्चा करेंगे.
महाराष्ट्र में ऐसे रहे थे नतीजे
महाराष्ट्र में चुनाव में महायुति को 232 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने 132, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें हासिल की हैं. गठबंधन की दो पार्टियों को 1-1 सीट पर जीत मिली है. दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी बुरी तरह पिछड़ गया है. ठाकरे की शिवसेना 20, शरद पवार की एनसीपी 10 और कांग्रेस 16 सीट ही जीत पाई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved