img-fluid

Maharashtra: बीजेपी, शिंदे गुट और अजित पवार के खेमे से कौन-कौन बन सकता है मंत्री? देखिए 43 संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट

December 05, 2024

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री (CM) पद की शपथ लेंगे. जबकि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार (ajit pawar) डिप्टी सीएम (deputy cm) पद की शपथ लेंगे. बुधवार को बीजेपी (BJP) विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगी. शाम को शिंदे भी मान गए और डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हो गए हैं. मुंबई के आजाद मैदान में शाम साढ़े पांच बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम है.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. CM के रूप में फडणवीस की ये तीसरी पारी होगी. हालांकि, अब तक कैबिनेट को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. बुधवार शाम तक पावर शेयरिंग फॉर्मूले पर बातचीत चलती रही. कई राउंड की मीटिंग हो गई है. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में मंत्रिमंडल को लेकर लगभग सहमति बन गई है. सिर्फ बंटवारे और नामों का ऐलान होना बाकी है.


राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं. यहां मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल की क्षमता 43 है. यानी कैबिनेट और राज्यमंत्री दोनों की संख्या इससे ज्यादा नहीं हो सकती है. अब तक तीनों ही दलों के 29 मंत्री थे. इनमें बीजेपी-शिवसेना के 10-10 और एनसीपी के 9 मंत्री थे.

बीजेपी ने जीतीं सबसे ज्यादा सीटें
इस बार चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनी और 132 सीटों पर चुनाव जीता. दूसरे नंबर पर शिवसेना ने 57, एनसीपी ने 41 सीटें हासिल की हैं. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है.

बीजेपी से कौन संभावित मंत्री…

  • देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री)
  • राधाकृष्ण विखे-पाटिल
  • सुधीर मुनगंटीवार
  • चंद्रकांत पाटिल
  • गिरीश महाजन
  • सुरेश खाडे
  • रवींद्र चव्हाण
  • अतुल सावे
  • मंगल प्रभात लोढ़ा
  • राहुल नार्वेकर
  • जयकुमार रावल
  • चंद्रशेखर बावनकुले
  • बबनराव लोणीकर
  • पंकजा मुंडे
  • देवयानी फरांदे
  • किसन कथोरे
  • नितेश राणे
  • आशीष शेलार
  • संभाजी निलंगेकर
  • राहुल कुल

शिवसेना से कौन संभावित मंत्री…

  • एकनाथ शिंदे (डिप्टी सीएम)
  • गुलाबराव पाटिल
  • दादा भुसे
  • संजय राठौड़
  • उदय सामंत
  • तानाजी सामंत
  • अब्दुल सत्तार
  • दीपक केसरकर
  • शंभूराज देसाई
  • भारतशेठ गोगांव
  • अर्जुन खोतकर
  • संजय शिरसाट
  • योगेश कदम

NCP से कौन संभावित मंत्री…

  • अजित पवार (डिप्टी सीएम)
  • धनंजय मुंडे
  • दिलीप वाल्से-पाटिल
  • छगन भुजबल
  • हसन मुश्रीफ
  • धर्मराव अत्राम
  • अदिति तटकरे
  • अनिल पाटिल
  • राजकुमार बडोले
  • माणिकराव कोकाटे

Share:

लड़की बहन योजना पर बुरे फंसे एकनाथ शिंदे! ढाई लाख लोगों की होगी जांच, जानें क्‍या है मामला

Thu Dec 5 , 2024
मुंबई: एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्‍व वाली महायुति सरकार (Mahayuti Goverment) की लड़की बहन योजना (Ladki Behan Yojana) की महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में खूब वाहवाही हुई. इसी के दम पर महाराष्‍ट्र चुनाव जीतने का दावा किया गया. अब देवेंद्र फडणवीस महाराष्‍ट्र के नए सीएम बनने जा रहे हैं. इसी बीच अब लड़की बहन योजनाओं में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved