• img-fluid

    Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस’ में अनुराग कश्यप के सामने रो पड़ी शिल्पा शिरोड़कर, जानिए पूरा मामला

  • December 04, 2024

    मुंबई। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में बिग बॉस, घर में फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का स्वागत करते सुनाई देते हैं। अनुराग (Anurag Kashyap) अपने पॉडकास्ट में सबसे पहले शिल्पा शिरोडकर का स्वागत करते हैं। शिल्पा बात करते-करते रो पड़ती हैं। वहीं विवियन डीसेना, अनुराग के साथ अपनी दिल की बातें शेयर करते हैं। वह शो जीतने की इच्छा जताते हैं।



    क्यों रोईं शिल्पा?
    प्रोमो की शुरुआत में बिग बॉस, घरवालों को बताते हैं कि घर में समय समय पर मीडिया जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां आने वाली हैं। फिर वे अनुराग कश्यप का घर में स्वागत करते हैं। इसके बाद, अनुराग, शिल्पा से कहते हैं कि उन्हें डिप्लोमेटिक का टैग मिल गया है। इस पर उन्हें क्या कहना है? शिल्पा कहती हैं, ‘यहां घरवाले नहीं हैं न, मेरे अपने जो मुझे पकड़े और कहें…मैं अपनी फैमिली में सबसे छोटी हूं।’ अनुराग हैरान रह जाते हैं। वह पूछते हैं, ‘आपकी बहन नम्रता शिरोड़कर आपसे बड़ी हैं?’ शिल्पा कहती हैं, ‘हां।’ इसके बाद, अनुराग, शिल्पा से नम्रता के बारे में सवाल करते हैं। शिल्पा बताती हैं कि उनकी और नम्रता की लड़ाई हुई थी, उन्होंने 2 हफ्ते तक नम्रता से बात नहीं की और फिर वह बिग बॉस के घर में आ गईं। शिल्पा रो पड़ती हैं। वह कहती हैं कि उन्हें उनकी बहन की बहुत याद आ रही है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Shilpa Shirodkar Ranjit (@shilpashirodkar73)

    विवियन ने शेयर किया अपना दुख
    इसके बाद विवियन आते हैं। अनुराग, विवियन से पूछते हैं कि क्या उनके ऊपर प्रेशर है कि उनकी बेटियां ये शो देख रही होंगी और उनके बारे में क्या सोच रही होंगी? इस पर विवियन बोले, ‘मैं अपनी जिंदगी में मोस्टली 98% मिसजज किया गया हूं। मतलब जब लोग मुझे पहली बार देखते हैं तो यही धारणा बना लेते हैं कि ये तो आदमी ही खराब है।’ अनुराग ने कहा, ‘अंदर आने के बाद बाहर जाने का मन करता है या जीतने का मन करता है?’ विवियन बोले, ‘लाडला हूं, लाडला होकर जीत नहीं पाया तो… मतलब मुझे असाइनमेंट समझ नहीं आएगा तो किसे आएगा।’

    Share:

    UP : संभल में हिंसा के बाद अब चौंकाने वाला खुलासा, मौके से बरामद कारतूस निकले पाकिस्तानी

    Wed Dec 4 , 2024
    संभल । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले (Sambhal district) में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है. घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच के दौरान जमीन में दबे कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं. इन कारतूसों में से एक पर ‘POF’ (पाकिस्तान ऑर्डिनेंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved