• img-fluid

    बाबा रामदेव ने खुद गधी का दूध निकालकर पिया, स्वाद और गुणों की खूब तारीफ की, देखें वीडियो

  • December 04, 2024

    हरिद्वार । योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) प्राकृतिक जीवनशैली के बड़े पैरोकार हैं। योग के साथ देसी जड़ी-बूटियों और खानपान से कई बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले बाबा रामदेव ने अब गधी के दूध (donkey milk) की महिमा का वर्णन किया है। बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में खुद गधी का दूध निकाला और पीकर इसे स्वाद और गुणों की खूब तारीफ की। बाबा रामदेव का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

    योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर गधी के दूध निकालने का वीडियो शेयर किया। बाबा रामदेव ने बताया कि जिंदगी में पहली बार उन्होंने गधी का दूध निकाला है, जबकि इससे पहले ऊंटनी, गाय, भेड़, बकरियों का दूध निकाल चुके हैं। बाबा रामदेव ने संस्कृत में गधी का नाम बताते हुए कहा कि वैशाख नंदनी का दूध सुपर टोनिक और सुपर कॉस्मेटिक का काम करता है।


    बाबा रामदेव ने एक कटोरी में गधी का दूथ निकाला और फिर इसका स्वाद लिया। गधी का दूथ पीकर बाबा रामदेव ने इसकी खूब वाहवाही की। उन्होंने कहा कि वह पहली बार गधी का दूध पीकर स्वाद लेंगे। मुंह में एक चम्मच दूध लेकर बाबा रामदेव ने कहा, ‘सच में वेरी टेस्टी… सच्ची, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैंने गाय, भैंस, ऊंटनी, भेड़-बकरियों का दूध पीकर देखा है, सच में बहुत गजब का है भाई। यह पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है।’ इसके बाद बाबा रामदेव ने कई चम्मच दूध पीया।

    बाबा रामदेव ने कहा कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा इसकी दूध से नहाया करती थी, यही उनकी सुंदरता का राज था। बाबा रामदेव ने कहा कि ‘वैशाख नंदनी’ के दूध की इतनी महिमा है, इतना गुणकारी है, औषधीय गुणों से भरपूर है, इसका दूध और दही बहुत उपयोगी है। ऐसे हर जीव का सम्मान करना चाहिए, आज के बाद कोई किसी को गधा या गधी कहकर अनादर ना करें। हर जीव जो इस पृथ्वी में है उसकी बहुत महिमा है, इसलिए कभी किसी का अनादर नहीं करना चाहिए।

    Share:

    यह सदन के कीमती समय की बर्बादी, ममता ने ध्वनिमत से पारित कराया वक्फ बिल वापसी का प्रस्ताव

    Wed Dec 4 , 2024
    नई दिल्‍ली । वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 (Wakf (Amendment) Bill 2024)को संसद से वापस लेने का आग्रह(Request for withdrawal from Parliament) करने संबंधी एक प्रस्ताव मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा(West Bengal Legislative Assembly) में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया, जबकि भाजपा विधायकों ने इसका विरोध करते हुए बहिर्गमन किया। मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय द्वारा पेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved