• img-fluid

    अब नहीं होगी इस IPO की लिस्टिंग, SEBI ने कहा- वापस लौटाएं निवेशकों का पैसा, जानें कारण

  • December 04, 2024

    नई दिल्ली. साल 2024 आईपीओ निवेशकों (IPO Investors) के लिए शानदार साबित हो रहा है, कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने इस साल अपने इश्यू लॉन्च (Issue Launch) किए, जिनमें कुछ ने जोरदार मुनाफा कराया, तो कुछ धराशायी नजर आए. लेकिन एक IPO को लेकर बड़ी खबर आई है, जो निवेशकों के लिए किसी झटके से कम नहीं है. दरअसल, बीते सितंबर महीने में ओपन हुए SME IPO ट्रैफिकसोल (TrafficSoul) की शेयर बाजार में लिस्टिंग आगे बढ़ाई गई थी और अब ये रद्द कर दी गई है. SEBI ने कंपनी से कहा है कि निवेशकों का पैसा वापस लौटा दें. आइए समझते हैं पूरा मामला आखिर है क्या?

    निवेशकों ने जमकर लगाया था पैसा
    सबसे पहले बात कर लेते हैं Trafiksol SME IPO के बारे में, तो बता दें कि ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज का इश्यू बीते सितंबर महीने की 10 तारीख को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और निवेशकों ने इसमें 12 सितंबर तक पैसे लगाए थे. इस आईपीओ का इश्यू साइज 44.87 करोड़ रुपये था और कंपनी की ओर से प्राइस बैंड 66-70 रुपये तय किया गया था. खास बात ये है कि इस एसएमई आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला था और ये कुल 345.65 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था.


    एक लॉट के लिए किया था इतना निवेश
    Trafiksol IPO की और डिटेल्स देखें, तो कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6,410,000 शेयर के लिए बोली मांगी थी और ये बंपर सब्सक्राइब्ड हुआ था. कंपनी ने 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया था और निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए 1.40 लाख रुपये का इन्वेस्ट करना था. 12 सितंबर को क्लोज होने के बाद इसका अलॉटमेंट और शेयर क्रेडिट प्रॉसेस भी पूरा हो गया था. लेकिन इस बीच मार्केट रेग्युलेटर के पास कंपनी को लेकर एक शिकायत आई और इसकी लिस्टिंग पहले टली और अब कैंसिल कर दी गई है.

    SEBI ने पैसे वापस करने को कहा
    बीते कारोबारी दिन मंगलवार को SEBI ने अपने 16 पन्नों के आदेश में ट्रैफिकसोल एसएमई आईपीओ को रद्द करने और इसके पीछे के कारणों के बारे में जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि नियामकीय जांच के बाद ऐसे संकेत मिले हैं कि थर्ड-पार्टी वेंडर (TPV) एक शेल कंपनी हो सकती है. इसके साथ ही ट्रैफिकसोल सेबी द्वारा चल रही कार्यवाही को अंतिम रूप दिए जाने के बाद एक नई पेशकश पर विचार कर सकता है. बाजार नियामक ने साफ शब्दों में कहा है कि कंपनी को निवेशकों द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसों को वापस करने का निर्देश दिया जाता है.

    रिफंड प्रोसेस देखेगा बीएसई
    सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने अपने आदेश में कहा कि ट्रैफिकसोल को उन निवेशकों उनके लगाए गए पैसे वापस लौटाने का निर्देश दिया गया है, जिनमें IPO के तहत शेयर आवंटित किए गए हैं. BSE इस मुद्दे पर बैंकर्स के साथ रिफंड प्रोसेस देखेगा. आदेश में बताया गया है कि स्मॉल इन्वेस्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (SIREN) द्वारा SEBI और BSE को की गई शिकायतों के बाद 17 सितंबर को होने वाली इश्यू की लिस्टिंग टाल दी गई थी. इसके बाद SEBI ने 11 अक्टूबर को एक अंतरिम आदेश जारी कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया था.

    इसकी जांच के बाद 11 नवंबर को एक रिपोर्ट पेश की गई. कंपनी को लेकर मिली शिकायतों की जांच के बाद आदेश में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि विचाराधीन टीपीवी एक शेल कंपनी है और जब इसके कार्यालय का निरीक्षण किया गया, तो ये बंद पाया गया था.

    Share:

    बाबा रामदेव ने खुद गधी का दूध निकालकर पिया, स्वाद और गुणों की खूब तारीफ की, देखें वीडियो

    Wed Dec 4 , 2024
    हरिद्वार । योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) प्राकृतिक जीवनशैली के बड़े पैरोकार हैं। योग के साथ देसी जड़ी-बूटियों और खानपान से कई बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले बाबा रामदेव ने अब गधी के दूध (donkey milk) की महिमा का वर्णन किया है। बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved