• img-fluid

    मोदी सरकार के मंत्रियों की किस बात से नाराज हो गए ओम बिरला? बोले- ‘आप ही सारे जवाब दे दो’

  • December 03, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) में मंगलवार को शून्यकाल (Zero Hour) शुरू होने से पहले कार्यसूची में विभिन्न मंत्रियों (Ministers) के नाम से अंकित दस्तावेज संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) की ओर से प्रस्तुत किए जाने पर अप्रसन्नता जताते हुए अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि संबंधित मंत्रियों को सदन में उपस्थित रहना चाहिए. सदन में प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद दोपहर 12 बजे कार्यसूची में अंकित आवश्यक कागजात संबंधित मंत्रियों की ओर से सदन के पटल पर रखे जाते हैं.

    मंत्रियों के सदन में उपस्थित नहीं होने पर उनकी ओर से सामान्य तौर पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री इन्हें प्रस्तुत करते हैं. आज सदन में जरूरी प्रपत्र पेश किए जाने के दौरान वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के नाम पर अंकित एक दस्तावेज को संसदीय कार्य राज्य मंत्री मेघवाल ने रखा. इस दौरान बिरला ने कहा कि उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सदन में बैठे हैं और उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा जाना चाहिए था.


    इसके बाद गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार को अपने नाम से अंकित दस्तावेज सदन के पटल पर प्रस्तुत करना था और उन्हें कठिनाई होने पर अन्य मंत्री उन्हें बता रहे थे. इस पर बिरला ने मंत्रियों से कहा, ‘‘आप एक-दूसरे को मत समझाओ.’’ स्पीकर ने मेघवाल से ही संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा. इसके बाद जब मेघवाल ने ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के नाम पर अंकित एक कागजात भी प्रस्तुत किया तो अध्यक्ष बिरला ने नाखुशी जताते हुए कहा, ‘‘संसदीय कार्य मंत्री जी, यह प्रयास करो कि जिन मंत्री का नाम कार्यसूची में है, वे सदन में उपस्थित रहें. नहीं तो आप ही सारे जवाब दे दो.’’ इस दौरान सदन में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू भी उपस्थित थे.

    संसद के शीतकालीन सत्र का आज को छठवां दिन रहा, लेकिन सदन शुरू होने से पहले ही विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने अडाणी औक संभल हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुईं, लेकिन समाजवादी पार्टी और टीएमसी के नेता शामिल नहीं हुए. हालांकि, संभल हिंसा को लेकर अखिलेश यादव का कहना है कि वह एक सोची समझी साजिश है क्योंकि यूपी में चुनाव था.

    Share:

    In this country, people go to the shop to install apps, you will be surprised to know

    Tue Dec 3 , 2024
    New Delhi: Millions of people use smartphones in North Korea. According to a report, about 44 percent of the total population of North Korea uses mobile. Do you know how people install apps in mobile here? Only Android Based Devices are seen in North Korea. In other countries, to install any app inside the mobile […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved