• img-fluid

    लापता हुआ गरीब का बेटा और अमीर का कुत्ता, इनाम की राशि देख सदमे में गए लोग

  • December 03, 2024

    आगरा: आज के समय (Time) में ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं, जब लगता है कि दुनिया (World) से इंसानियत (Humanity) खत्म हो गई है. आज के जमाने में कोई बिना किसी स्वार्थ के किसी की मदद नहीं करता. अगर कोई आपसे प्यार भरी बातें कर भी रहा है तो इसकी संभावना काफी ज्यादा है कि उसे आपसे किसी तरह का कोई मतलब है. तभी वो आपके साथ हंस-बोल रहा है.

    इंसान की जान की कीमत (Value of Human Life) अब कौड़ियों में हो गई है. कोई भी कभी भी किसी की भी जान ले लेता है. दुनिया और समाज का आइना दिखाता एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो आगरा (Agra) की सड़कों पर रिकॉर्ड किया गया. एक बिजी चौराहे पर बच्चे की गुमशुदगी के पोस्टर के साथ ही एक कुत्ते की गुमशुदगी का भी पोस्टर लगाया गया था. दोनों की जानकारी देने वाले को मिलने वाली इनामी राशि का अंतर आपको खुद ब खुद काफी कुछ बता जाएगा.


    वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा गुमशुदा है. उसकी तस्वीर के साथ ही उसकी जानकारी देता एक पोस्टर दीवार पर चिपका नजर आया. पोस्टर को कुछ लोगों ने खराब भी कर दिया है. पोस्टर में बच्चे की जानकारी दी गई है और साथ ही बच्चे की जानकारी देने वाले को पंद्रह हजार का इनाम दिया जाएगा, इसकी घोषणा की गई है. इसी के ठीक सामने एक कुत्ते की गुमशुदगी का पोस्टर भी लगा नजर आया. लेकिन दोनों में जमीन-आसमान का फर्क है.

    जहां बच्चे का पोस्टर कागज़ का था वहीं कुत्ते के लिए बनाया गया पोस्टर प्लास्टिक से बना था. इसका साइज भी काफी बड़ा था और इसे बीच सड़क पर लगाया गया था. हैरानी की बात ये है कि जहां बच्चे की जानकारी देने वाले को पंद्रह हजार का इनाम मिलेगा वहीं कुत्ते की जानकारी देने वाले को पचास हजार देने की घोषणा की गई थी. इसे देखने के बाद कई लोग सदमे में आ गए. कई ने लिखा कि दोनों में अंतर ये है कि बच्चा गरीब का है और कुत्ता अमीर का. सब पैसे का खेल है.

    Share:

    इनकम टैक्‍स में बड़े बदलाव की तैयारी, वित्‍तमंत्री ने शुरू कर दी माथापच्‍ची

    Tue Dec 3 , 2024
    नई दिल्‍ली: 1 फरवरी, 2025 को पेश होने वाले आम बजट (Budget) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बार इनकम टैक्‍स (Income Tax) पर सरकार (Goverment) की खास निगाह है और इसमें बड़े बदलाव की तैयारी है. सरकार का मकसद इनकम टैक्‍स एक्‍ट और कस्‍टम एक्‍ट (Custom Act) में बदलाव के साथ इसके कानून […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved