• img-fluid

    इन्दौर के एक दर्जन और कॉलोनाइजरों पर इसी हफ्ते दर्ज होगी FIR

  • December 03, 2024

    • अवैध फार्म हाउस और कॉलोनी काटने पर प्रशासन लगातार कर रहा है कार्रवाई
    • 100 अवैध कॉलोनियों की सूची की है तैयार

    इंदौर। प्रशासन (Administration) ने पिछले दिनों 100 अवैध कॉलोनियों (Illegal colonies) के प्रकरणों पर जांच शुरू की और अब उनसे जुड़े कॉलोनाइजरों पर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई जा रही है। कल भी आधा दर्जन पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश अपर कलेक्टर गौरव बैनल ने कलेक्टर के अनुमति मिलने के बाद जारी किए। वहीं इस हफ्ते एक दर्जन और कॉलोनाइजरों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया प्रचलन में है। फार्म हाउस के अलावा अवैध कॉलोनियां धड़ल्ले से काटी जा रही है, जो कि देपालपुर, महू, बिचौली हप्सी, हातोद सहित सभी क्षेत्रों में ये अवैध कार्य किए जा रहे हैं। पिछले दिनों चार कॉलोनाइजरों पर भी इसी तरह एफआईआर प्रशासन ने दर्ज करवाई थी।


    हर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में भी जमीनों की धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें ही सबसे अधिक पुलिस प्रशासन और निगम को प्राप्त होती है। पिछले दिनों कलेक्टर आशीष सिंह ने डायरियों पर भूखंड बेचने वालों से लेकर गृह निर्माण संस्थाओं में फर्जीवाड़े करने और अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अपने कॉलोनी सेल के माध्यम से शुरू करवाई। ऐसी 100 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित किया गया और इनके संबंध में संबंधित एसडीएम से रिपोर्ट बुलवाई और अब उसके आधार पर एक-एक प्रकरणों में आदेश पारित कर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। कॉलोनी सेल के प्रभारी अपर कलेक्टर गौरव बैनल को इसका जिम्मा कलेक्टर ने दे रखा है। उन्होंने पिछले दिनों 4 कॉलोनाइजरों पर एफआईआर कराई थी और कल 6 और कॉलोनाइजरों पर एफआईआर के आदेश जारी कर दिए। अब संबंधित थानों में ये एफआईआर दर्ज होगी। श्री बैनल के मुताबिक गांव सनावदिया तहसील बिचौली हप्सी में मेहमूद पिता कासम खान और असलम पिता कासम के अलावा मुकेश मिश्रा के खिलाफ खुड़ैल थाने में एफआईआर का प्रकरण भिजवाया है, जिन्होंने 743/1 और 743/2 खसरे पर 7 अवैध कॉलोनी काटकर 7 भूखंड बेच डाले। इसी तरह तेजाजी नगर थाने पर इंदरपाल सिंह पिता अमरित सिंह के खिलाफ प्रकरण भेजा है। इस पर भी अवैध कॉलोनी काटकर 7 भूखंड बेचने का आरोप है। बेटमा थाने पर रणमल बिल्लौद में अवैध कॉलोनी काटने का मामला भेजा गया, जिसमें नरसिंह पिता गजराजसिंह बामनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी, जिसने 29 भूखंड बेच डाले। बडग़ोंदा थाने पर जामखुर्द में अवैध कॉलोनाइजर निर्मला पति लोकेश वर्मा और मांगीबाई पति मदनलाल वर्मा पर एफआईआर होना है, जिन्होंने 13 भूखंड अवैध रूप से बेच डाले। इसी तरह हातोद थाने में ग्राम बुड़ानिया में भादर सिंह पिता कालू सिंह ने 13 भूखंड बेचे और बडग़ोंदा थाने पर इसी क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटने वाले उज्जवल पिता महेन्द्र, अमरजीत सिंह, भागसिंह मुंदरा पाटीदार और जयनारायण पिता भेरूलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना है, जिन्होंने 17 भूखंड अवैध बेचे। इस तरह इन 6 प्रकरणों में कुल 86 भूखंडों का अवैध विक्रय किया गया और इनका कुल रकबा 5.299 हेक्टेर यानी लगभग 13 एकड़ होता है। श्री बैनल के मुताबिक जिन 100 अवैध कॉलोनियों के केस तैयार किए गए अब उन सभी में आदेश पारित कर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। इसी हफ्ते एक दर्जन और कॉलोनाइजरों पर एफआईआर के आदेश हो जाएंगे।

    Share:

    रूस पर बड़ा आरोप- मुस्लिम शरणार्थियों को जबरन सेना में कर रहा भर्ती

    Tue Dec 3 , 2024
    डेस्क: यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ जंग में रूस लगातार अपनी सैन्य क्षमता (Military Capabilities) बढ़ाने की कोशिश में जुटा है. रूस (Russia) पर पहले ही नॉर्थ कोरियाई (North Korean) सैनिकों और यमनी लड़ाकों को सेना में शामिल कराने का आरोप लग चुका है. वहीं ताजा मामला रूस में रह रहे मुस्लिम शरणार्थियों (Muslim Refugees) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved