• img-fluid

    पति कर रहा था दूसरी शादी, अचानक पहुंच गई पहली पत्नी, फिर देख तमाशा बीवी का…

  • December 03, 2024

    आगरा। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर (Sant Kabir Nagar) में शादी समारोह के दौरान जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब शादी का अरमान लिए दूल्हे मिया सिर पर सेहरा सजाकर बैठे थे, लेकिन तभी अचानक वहां पुलिस पहुंच गई और दूल्हे को शादी के मंडप से उठाकर हवालात ले गई. यही नहीं इस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला. शादी को लेकर हुए विवाद में बाराती और घराती पक्ष के लोग भी आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई. देर शाम तक इस मामले में सुलह-समझौते का प्रयास होता रहा। धनघटा थाना क्षेत्र की रहने वाली पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि 27 फरवरी 2019 को उसकी शादी दूल्हा बने युवक से हुई थी। दोनों से एक पांच साल का बेटा भी है।

    पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति अक्सर उसे प्रताड़ित करते रहते थे। इसकी वजह से पति-पत्नी के बीच संबंध खराब हो गया। उसने मुकदमा दर्ज कराया है, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है। बिना तलाक लिए ही पति ने चुपके से दूसरी शादी तय कर ली थी। सोमवार को दूल्हा बन कर पति बरात लेकर पहुंच भी गया। इसकी भनक लगते ही वह अपने मायके वालों के साथ बरात में पहुंच गई और मामले की जानकारी घरातियों को दी।



    इसके साथ ही 112 नंबर पुलिस टीम को सूचना दी। इधर 112 नंबर की टीम पहुंची कि उसके पहले तथ्य छुपा कर दूसरी शादी करने की वजह से घराती और बराती पक्ष में कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ जाने पर मारपीट होने लगी। मारपीट में दूल्हे के चालक का सिर फूट गया। डायल 112 नंबर के साथ ही कोतवाल सतीश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई। बाद में तीनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए।

    बताया जा रहा है कि खलीलाबाद शहर के रहने वाले दूल्हन के चाचा का आरोप है कि शादीशुदा होने और पांच साल के बच्चे का बाप होने के बाद भी दूल्हा बनकर आए युवक ने इसकी जानकारी नहीं दी। मामला छिपा कर उसकी भतीजी से दूसरी शादी रचाने बरात लेकर पहुंच गया। अच्छा हुआ कि शादी की रश्म से पहले ही पहली पत्नी ने पहुंच कर हकीकत बता दी।

    इससे शादी नहीं हो पाई, लेकिन बराती पक्ष मारपीट पर आमादा हो गए। उसके घर पर शादी के लिए सभी तैयारी हो चुकी थी। यहां तक भोजन आदि भी बन चुका था। बराती पक्ष नाश्ता भी कर चुका है। दूल्हा और उसके घर वाले धोखा देकर शादी करना चाहते थे और अब धमकी दे रहे हैं।

    खलीलाबाद कोतवाल सतीश सिंह के अनुसार पहली पत्नी धनघटा क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि दूल्हा बन कर दूसरी शादी रचाने आया पति महुली क्षेत्र का निवासी है। जिस दूसरी युवती से शादी करने आया था, वह खलीलाबाद शहर की रहने वाली है। पहली पत्नी ने ऐन मौके पर पहुंच कर शादी रुकवा दी। कहासुनी के बाद घराती और बराती पक्ष हाथापाई किए हैं। सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने विवाद शांत कराया। दूल्हे को हिरासत में ले लिया गया है। पहली पत्नी कोई कार्रवाई नहीं चाह रही थी और अपने लोगों के साथ चली गई। जबकि दोनों पक्ष आपस में बातचीत करके मामला सुलटाने में जुटे हुए हैं। यदि तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

    आगरा में भी शादीशुदा दूल्हा पहुंच, बैरंग लौटी बारात
    बाह (आगरा)। संतकबीरनगर की तरह आगरा में भी शादीशुदा दूल्हा बारात लेकर पहुंच गया। इसका पता चलने पर सोमवार देर शाम बाह कस्बे के गढ़ा पचौरी के मैरिज होम में आई बारात बैरंग लौट गयी। दिल्ली से आई बारात के दूल्हा ससुर ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर बाराती भाग निकले।

    फिरोजाबाद के गांव मड़वा की एक युवती की शादी दिल्ली के युवक से तय हुई थी। सोमवार को युवक बारात लेकर गढ़ा पचौरी स्थित के एम मिलन वाटिका में आया था। धूमधाम बाराती नाच गा रहे थे। जबकि दूल्हा पहले से शादी शुदा था। उसकी शादी इटावा की युवती से हुई थी। एक बच्चा भी है। युवक द्वारा शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी शादी करने की खबर पत्नी को मिलने पर उसके पिता ने बाह पुलिस से शिकायत की।

    शादी समारोह में किसी तरह बारातियों को पुलिस के आने की खबर लग गई। दिल्ली से आई बारात में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते दूल्हा और सभी बाराती वहां से भाग निकले। बाह पुलिस को मैरिज होम में कोई नहीं मिला। बाह के इस्पेक्टर सुरेश चन्द्र ने बताया बाह कस्बे के एक मैरिज होम में युवक के दूसरी शादी करने की सूचना मिली थी। जब बाह पुलिस पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला ।

    Share:

    Bangladesh: चिन्मय दास को कानूनी मामलों में बचाव करने वाले वकील पर कट्टरपंथियों का हमला, ICU में भर्ती

    Tue Dec 3 , 2024
    ढाका । ISKCON कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास (ISKCON Kolkata spokesperson Radharaman Das)ने दावा किया है कि बांग्लादेश (Bangladesh)के हिंदू संन्यासी चिन्मय कृष्ण प्रभु (Hindu monk Chinmaya Krishna Prabhu)का कानूनी मामले में बचाव करने वाले अधिवक्ता रामेन रॉय पर ‘क्रूर हमला’ किया गया है. दास ने दावा किया कि रॉय की एकमात्र गलती यह थी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved