• img-fluid

    UP : बदायूं में शम्सी जामा मस्जिद या नीलकंठ महादेव मंदिर? कोर्ट में आज सुनवाई

  • December 03, 2024

    बदायूं. उत्तर प्रदेश (UP) के संभल (sambhal) में जामा मस्जिद (Jama Masjid) के सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मामला अभी थमा ही नहीं था कि अब बदायूं (Badaun) का विवाद सामने आ गया है. दरअसल हिंदू पक्ष ने बदायूं की शम्सी जामा मस्जिद (Shamsi Jama Masjid) पर नीलकंठ महादेव मंदिर (Neelkanth Mahadev Temple) होने का दावा किया है. आज इस मामले में जिला अदालत में सुनवाई होनी है. इस मामले को लेकर भी जमकर राजनीति हो रही है.



    बदायूं के इस मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया गया है. अदालत ने मुस्लिम पक्ष को बहस के लिए बुलाया है, जिसमें हिंदू पक्ष के वकील बहस करेंगे. एक ओर हिंदू पक्ष का दावा है कि नीलकंठ महादेव मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है, जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यहां कभी मंदिर या मूर्ति होने का कोई सबूत नहीं है.

    मुस्लिम पक्ष का दावा क्या है?
    वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सूफी विचारक बादशाह शमशुद्दीन अल्तमश जब बदायूं आए थे, तब उन्होंने यहां पर अल्लाह की इबादत करने के लिए मस्जिद बनवाई थी. यहां पर कभी मंदिर या मूर्ति होने का कोई सबूत नहीं है. इसको लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, वो झूठ है और हकीकत के खिलाफ हैं.

    ओवैसी ने भी किया था ट्वीट
    बदायूं विवाद को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर कहा था कि आने वाली नस्लों को ‘AI’ की पढ़ाई के बजाए ‘ASI’ की खुदाई में व्यस्त कर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि यूपी की बदायूं की जामा मस्जिद को निशाना बनाया गया है. अदालत में 2022 में केस किया गया था और उसकी अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी. ASI (जो भारत सरकार के तहत काम करती है) और यूपी सरकार भी केस में पार्टी हैं. इन दोनों सरकारों को 1991 एक्ट के अनुसार अपनी बात रखनी होगी.

    संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा
    ऐसा ही विवाद संभल में चल रहा है, जहां हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि वहां की जामा मस्जिद मंदिर को तोड़कर बनाई गई है. कोर्ट के आदेश के बाद जब सर्वे करने के लिए टीम पहुंची तो वहां हंगामा हो गया और उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस की ओर से फायरिंग तक की गई. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई थी.

    Share:

    स्टार बैडमिंटन प्लेयर PV Sindhu इसी माह बनेंगी दुल्हन, जानें किसके साथ लेंगी सात फेरे?

    Tue Dec 3 , 2024
    हैदराबाद। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता (Two-time Olympic medalist) बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (Badminton player PV Sindhu) बहुत जल्द शादी (Marriage) के बंधन में बंधने जा रही हैं। इसकी पुष्टि उनके पिता पीवी रमना (Father PV Ramana) ने की। उन्होंने बताया कि यह सब एक महीने पहले ही तय हुआ। बता दें कि, सिंधू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved