नई दिल्ली । रामायण में राक्षस (Demons in Ramayana)की भूमिका निभाने वाले 45 वर्षीय रंगमंच अभिनेता(Theater actor) को ओडिशा के गंजम (Ganjam of Odisha)जिले में मंच पर एक जीवित सुअर का पेट फाड़कर उसका मांस खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना से राज्यव्यापी आक्रोश फैल गया और सोमवार को विधानसभा में इसकी निंदा की गई।
अभिनेता बिंबाधर गौड़ा के अलावा, 24 नवंबर को हिन्जिली पुलिस थाना क्षेत्र के रालाब गांव में हुए नाटक के आयोजकों में से एक को भी पशुओं के प्रति क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सत्तारूढ़ भाजपा सदस्य बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने विधानसभा में इस घटना की कड़ी निंदा की।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इसकी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बेरहामपुर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सनी खोखर ने कहा, ‘हम उन लोगों की भी तलाश कर रहे हैं जिन्होंने थिएटर में सांपों को प्रदर्शित किया था। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ उन्होंने हालांकि गिरफ्तार आयोजक का नाम नहीं बताया। राज्य सरकार ने पिछले साल अगस्त में जारी दिशा-निर्देश में सांपों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved