• img-fluid

    Lok Sabha sitting plan: अमित शाह के बगल में बैठेंगे गडकरी, जानें प्रियंका गांधी किसी रो में बैठेगीं

  • December 03, 2024

    नई दिल्ली. उपचुनाव (By-elections) में जीते नए सदस्यों के शपथ लेने के बाद 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) में सदस्यों की संख्या पूरी हो चुकी है. इसी कड़ी में अब लोकसभा में सीटों की व्यवस्था को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. नए सांसदों (MP) के आने के बाद कुछ पुराने सदस्यों की सीटों के सीक्वेंस में बदलाव भी हुआ है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जहां सीट नंबर 1 पर बने रहेंगे तो वहीं अपनी प्रमुख सीट पर बने रहेंगे. पीएम मोदी के बगल में डिवीजन सीट नंबर 2 पर रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह बैठेंगे. राजनाथ सिंह के बगल में सीट संख्या 3 पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठेंगे.


    बदल गई नितिन गडकरी की सीट
    नए सीटींग सिस्टम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सीट बदल गई है. नितिन गडकरी, जिन्हें पहले सर्कुलर में सीट नंबर 58 दी गई थी, को अब संशोधित सीटिंग लिस्ट जारी होने के बाद सीट नंबर 4 पर आवंटित की गई है. सीट नंबर 4 और 5 को पहले खाली छोड़ दिया गया था, लेकिन अब नए निर्देश में इसे अपडेट किया गया है.

    राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सीट
    वरिष्ठ विपक्षी नेताओं ने आगे की पंक्ति में अपना स्थान बरकरार रखा है. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सीट नंबर 498 पर पहले की तरह ही बैठेंगे, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव सीट नंबर 355 पर बैठेंगे. लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को सीट नंबर 354 आवंटित की गई है. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को राहुल गांधी के बगल में सीट नंबर 497 पर बैठाया गया है. नई व्यवस्था में सपा सांसद अवधेश प्रसाद की सीट बदल गई है. अब वह सीट नंबर 357 पर बैठेंगे. इनके बगल में डिंपल यादव सीट नंबर 358 पर बैठेंगी.

    प्रियंका गांधी को मिली चौथी पंक्ति में सीट
    वायनाड से पहली बार सांसद बनीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को चौथी पंक्ति में सीट दी गई है. वह सीट नंबर 517 पर बैठेंगी. इनके आसपास केरल से कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश और असम से प्रद्युत बोरदोलोई को सीट दी गई है.

    Share:

    Population: पिछले 24 साल में 40 करोड़ बढ़ गए भारतीय, फिर भी ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात क्यों कर रहे मोहन भागवत?

    Tue Dec 3 , 2024
    नई दिल्ली. आरएसएस प्रमुख (RSS chief) मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने घटती आबादी को समाज के लिए चिंताजनक बताया है. रविवार को एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा, एक महिला (Woman) को अपने जीवन में कम से कम तीन बच्चे (three children) पैदा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी समाज की जन्मदर (फर्टिलिटी रेट) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved