भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) द्वारा 16 दिसंबर को विधानसभा (Assembly) का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने कहा है कि ब्लॉक स्तर तक के कार्यकर्ता और नेता बड़ी संख्या में भोपाल (Bhopal) पहुंचेंगे और डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सरकार को उस संकल्प पत्र (Resolution Letter) की याद दिलाएंगे जो उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान जनता के बीच रखा था. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 16 दिसंबर को राजधानी भोपाल में बड़ा आंदोलन होने जा रहा है.
मध्य प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 में यह वादा किया था कि संकल्प पत्र में की जाने वाली घोषणा को 1 वर्ष में पूरा किया जाएगा.
इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को ₹20,000 महीना देना सहित कई घोषणाएं शामिल है. इन सभी घोषणाओं को सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है. डॉ मोहन यादव सरकार को एक वर्ष का समय बीत गया है, जबकि 1 वर्ष के भीतर सभी घोषणाओं को पूरा किया जाना था. इसी संकल्प पत्र को की याद दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी आंदोलन करने जा रही है. 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा का बड़े पैमाने पर घेराव किया जाएगा. इसके पहले पैदल रैली भी निकाली जाएगी.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक बीजेपी अपने हर वादे को पूरा करती है. मध्य प्रदेश में किसानों गरीबों की सरकार है. कांग्रेस को बीजेपी के संकल्प पत्र की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. बीजेपी की डबल इंजन सरकार गरीब और किसान का पूरा ध्यान रख रही है. कमलनाथ सरकार ने जो ₹200000 कर्ज माफी का वादा किया था उसे सरकार ने पूरा नहीं करते हो किसानों के साथ धोखा किया, उस समय जीतू पटवारी भी मंत्री थे उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved