उज्जैन। कल रात इंदौर रोड फोरलेन पर टोल नाके आगे गंभीर हादसा हो गया। तेज गति से दौड़ रहे अज्ञात वाहन ने बाईक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। तीनों आपस में जीजा साले हैं और अस्पताल में भर्ती महिला को देखकर लौट रहे थे।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सारोला में रहने वाला सचिन पिता बनेसिंह उम्र 20 साल अपने साढ़ू अजय और साले हरिओम निवासी नया गाँव इंदौर रोड के साथ कल रात चरक अस्पताल में भर्ती अजय की पत्नी को देखने आया था। महिला को देखने के बाद तीनों मोटरसायकल पर सवार होकर अपने ससुराल ग्राम नया गाँव जा रहे थे। रात 9 बजे के करीब जब तीनों इंदौर रोड टोल नाके पर ग्राम रामवासा के समीप पहुंचे, उसी दौरान तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर हो गई। दुर्घटना में मौके पर ही सचिन की मौत हो गई जबकि उसका साढ़ू अजय और साला हरिओम घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक तथा घायलों को अस्पताल लेकर पहुँची। दोनों को ज्यादा चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था। आज सुबह सूचना मिलने के बाद मृतक तथा घायलों के परिवार के लोग अस्पताल आ गए थे। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved