इन्दौर। शहर के चौराहों और बाजारों में यहां-वहां गुटखा थूकने वालों के खिलाफ नगर निगम ने फिर से कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया है। कोई दो साल पहले यह अभियान शुरू किया गया था और फिर बाद में बंद हो गया था। कल छुट्टी के दिन विभिन्न चौराहों पर तैनात निगम स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गुटखा थूकने वालों के 500 से लेकर 1 हजार रुपए तक के चालान बनाए। यह मुहिम अब और बड़े पैमाने पर शहरभर में चलाई जाएगी।
इससे पहले नगर निगम ने सभी पान दुकान संचालकों को चेतावनी दी कि अपने यहां पीकदान रखें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई का अभियान चलाया जाएगा। इसकी मुनादी बाजारों में चार-पांच दिनों से चल रही है। स्वच्छता को लेकर नगर निगम का अमला इन दिनों अलर्ट मोड पर है और कचरा फैलाने वालों से लेकर गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि अब निगम टीमों द्वारा चौराहों पर डिवाइडरों और उसके आसपास के हिस्सों में गुटखा व पान थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। कल रविवार को रीगल, पलासिया, सपना-संगीता सहित कई प्रमुख क्षेत्रों के चौराहों पर निगम ने टीमें तैनात की और करीब 70 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा और पान की पीक थूकते हुए पकड़ा। उनके 500 से लेकर 1 हजार रुपए तक के चालान बनाए गए और चेतावनी दी गई कि यहां-वहां गुटखा नहीं थूकें। शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को लेकर निगम के अधिकारी रोज सुबह-शाम अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं और बिल्डिंग मटेरियल से लेकर डिस्पोजल के उपयोग पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक गुटखा थूकने वालों के खिलाफ अब शहर के सभी चौराहों पर लगातार मुहिम चलाई जाएगी और उनसे मौके पर ही राशि वसूली जाएगी।
जेब में पैसे नहीं हैं… कई ने कान पकडक़र माफी मांगी
कल पलासिया, रीगल से लेकर अन्य चौराहों पर जब निगम स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कार्रवाई का अभियान चलाया तो कई दोपहिया वाहन चालक वहां गुटखा थूकते पकड़े गए और उनका 500 रुपए का चालान बनाया गया तो उनमें से अधिकांश अलग-अलग बहाने बनाने लगे। किसी ने कहा कि उनकी जेब में रुपए नहीं हैं और कुछ ने 100-200 की राशि जमा कराकर ही माफी मांग ली। कुछ ने राशि नहीं होने पर अफसरों को यकीन दिलाया कि वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे और कान पकडक़र माफी भी मांगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved