इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) परिसर से आधा दर्जन चंदन (sandal) के पेड़ (trees) काटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये चंदन के पेड़ ले जाने के लिए गाड़ी मांगकर लाए थे। पुलिस गाड़ी का पता लगा रही है। आरोपियों ने इंदौर में कलेक्टर ऑफिस (Collector Office) से भी चंदन के पेड़ काटना कबूल किया है।
एमवाय परिसर में गार्ड को हथियारों की नोक पर धमकाकर बदमाश चंदन के छह पेड़ काटकर ले गए थे। पुलिस ने कल इस गिरोह के विक्रम मालवीय, शंकर चौधरी, शहजाद खान, कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी यूसुफ खान फरार है, जो चंदन के पेड़ खरीदता था। गिरोह इंदौर में लंबे समय से सक्रिय है। गिरोह ने इंदौर में कलेक्टर कार्यालय से भी चंदन के पेड़ काटना कबूल किया है। आरोपियों ने बताया कि चंदन के पेड़ काटकर ले जाने के लिए वे आगर के ही एक व्यक्ति से कार मांगकर लाए थे। पुलिस का कहना है कि यूसुफ के पकड़े जाने पर चंदन के पेड़ किसे बेचे यह खुलासा हो सकेगा। पुलिस को अंदेशा है कि यूसुफ चंदन का तेल निकालने वाली उज्जैन की फैक्ट्रियों को ये पेड़ बेचता है।