• img-fluid

    हम मेक्सिको नहीं; एक्शन मोड में आए ट्रंप से ट्रूडो की दो टूक

  • December 02, 2024

    मुंबई। ‘हमारे बॉर्डर की तुलना मेक्सिको के बॉर्डर (Mexico Border) से मत कीजिए।’ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) ने यह बात अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कही है। अमेरिका में कनाडा की राजदूत किर्सटेन हिलमैन ने यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक ट्रूडो और ट्रंप की मुलाकात के दौरान टैरिफ बढ़ाने के मुद्दे पर बात हुई। इस दौरान कनाडाई प्रधानमंत्री ने ट्रंप को समझाया कि मेक्सिको सीमा से हमारी तुलना उचित नहीं होगी। वहां से जिस तरह ड्रग्स का अवैध व्यापार और अवैध प्रवासियों का आना होता है, वैसा हमारे बॉर्डर पर नहीं होता।

    गौरतलब है कि जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप से हाल ही में उनके निजी क्लब में मुलाकात की थी। यह मुलाकात ट्रंप की उस धमकी के बाद हुई थी, जिसमें उन्होंने कनाडा और मेक्सिको से आने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी। ट्रंप ने कहा था कि अगर यह दोनों देश अमेरिकी सीमा पर अवैध गतिविधियों को नहीं रोकते हैं तो हैं इन पर 25 फीसदी तक टैरिफ बढ़ा देंगे। बता दें कि कनाडा से काफी सामान अमेरिका में निर्यात होता है। ऐसे में अगर 25 फीसदी टैरिफ बढ़ता है तो उसे काफी मुश्किल होगी।



    हिलमैन ने बताया कि डिनर के दौरान ट्रूडो ने ट्रंप से कहाकि कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पर ट्रैफिकिंग जीरो है। हिलमेन के मुताबिक वहां पर चीजों को सीज किया जाता है, लेकिन यह क्रिमिनल ट्रैफिकिंग नहीं, बल्कि पर्सनल सामान होते हैं। उन्होंने कहाकि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए नशीले पदार्थ फेंटेनाइल का 99.8% मेक्सिको से आता है। हिलमैन ने कहाकि अवैध रूप से सीमा पार करने वालों में कनाडा के लोगों का प्रतिशत मात्र 0.6 रहा है।

    हिलमैन ने इसके पक्ष में आंकड़े भी रखे। उन्होंने कहाकि पिछले वित्त वर्ष में कनाडा की सीमा पर 43 पाउंड फेंटेनाइल जब्त किया गया। वहीं, मेक्सिकन सीमा पर यह मात्रा 21,100 पाउंड की थी। अवैध प्रवासियों का आंकड़ा देते हुए उन्होंने कहाकि मेक्सिकन सीमा पर केवल अक्टूबर में ही 56,530 गिरफ्तारियां हुईं। वहीं, कनाडा सीमा पर अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच 23,721 लोग गिरफ्तार हुए। हिलमैन ने कहाकि इन तथ्यों से इनकार नहीं किया जा सकता है।

    हालांकि हिलमैन ने यह भी कहाकि कनाडा अपनी सीमा सुरक्षा को बेहतर करने के लिए और निवेश कर रहा है। इसके लिए सीमा पर हेलिकॉप्टरों, ड्रोन्स और अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कनाडा और अमेरिका के बीच एक समझौते का भी उल्लेख किया जो अवैध रूप से अमेरिकी सीमा पार करने वाले कनाडाई नागरिकों को वापस उनके देश भेजने की बात करता है। उन्होंने कहाकि मेक्सिको और अमेरिका के बीच ऐसा कोई समझौता नहीं है.

    Share:

    पीएम मोदी ने डिजिटल धोखाधड़ी, साइबर अपराध पर जताई चिंता, जानें क्या बोले?

    Mon Dec 2 , 2024
    भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को एक बार फिर डिजिटल धोखाधड़ी (digital fraud) और साइबर अपराध (cyber crime) को लेकर चिंता जाहिर की। प्रधानमंत्री पहले भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। रविवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस/इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के 59वें वार्षिक सम्मेलन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved