img-fluid

जंग के बीच हमास ने जारी किया इस्राइली-अमेरिकी बंधक का वीडियो, ट्रंप से की रिहाई की मांग

December 01, 2024

यरूशलेम. 7 अक्तूबर 2023 को हमास (Hamas) के हमले के साथ शुरू हआ युद्ध (War) अभी तक खत्म नहीं हुआ है। इन ढेढ़ साल के समय में दुनिया (World) ने दोनों देशों को बीच कई सारी चिजें देख ली। इसी सिलसिले में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां फलस्तीनी (Palestinians) उग्रवादी समूह हमास ने शनिवार को एक इस्राइल-अमेरिकी बंधक (Israeli-American hostage) का वीडियो जारी किया, जिसमें वह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) से उसकी रिहाई की अपील कर रहा था। बता दें कि बंधक का वीडियो सामने आते ही उसके परिवारों के फोरम ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप से अपील की कि वे बंधकों की रिहाई के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाएं, क्योंकि बंधकों की जान खतरे में है।

वीडियो में बंधक की अपील
इस्राइली 20 साल के बंधक एडन अलेक्जेंडर की मां येल ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखकर बहुत दुख महसूस किया, जिसमें उनका बेटा दीवार के सहारे एक अंधेरी जगह पर बैठा था और उसने अपना नाम, परिवार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ट्रंप से अपील की थी। बता दें कि उनकी मां ने तेल अवीव में एक रैली में कहा हमें उम्मीद है, लेकिन यह भी दिखाता है कि एडन और अन्य बंधकों के लिए यह कितना कठिन है, और वे हमें बचाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।


युद्ध खत्म करने की अपील
इसके थ ही उन्होंने इजरायली नेताओं से गाजा में युद्ध खत्म करने और बंधकों को रिहा करने के लिए हमास से समझौता करने का आह्वान किया। नेतन्याहू ने इस वीडियो को “क्रूर मनोवैज्ञानिक युद्ध” बताया और कहा कि इजरायल बंधकों को घर वापस लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। बता दें कि एडन अलेक्जेंडर को 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा में हमास द्वारा किए गए हमले के दौरान अपहरण कर लिया गया था। गाजा में अभी भी 101 विदेशी और इजरायली बंधक हैं, जिनमें से लगभग आधे जीवित हैं।

य़ुद्ध विराम पर बातचीत तेज
हमास के नेता शनिवार को मिस्र के अधिकारियों से युद्धविराम पर बातचीत करने के लिए काहिरा पहुंचने वाले थे, ताकि बंधकों की रिहाई के बदले फलस्तीनी कैदियों को छोड़ा जा सके। इस प्रयास को वाशिंगटन ने भी समर्थन दिया और कहा कि वे इस लक्ष्य की ओर अपनी कोशिशों को तेज कर रहे हैं।

Share:

कांग्रेस को अक्‍टूबर में ही मिल गए थे महाराष्ट्र में हार के संकेत, सर्वे में हुआ था खुलासा, अब EVM तो बस बहाना

Sun Dec 1 , 2024
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस (Congress) नेतृत्व द्वारा ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, पार्टी में ही इसको लेकर मतभेद की स्थिति है। महाराष्ट्र की हार इसलिए भी करारी थी क्योंकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved