व्यापारी संगठनों, एक्सपट्र्स से चर्चाओं का दौर
इंदौर। शहर (Indore) में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) को एमजी रोड (MG Road) पर शुरू किए जाने को लेकर हाईकोर्ट (High Court) में जनहित याचिका (PIL) लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए व्यापारी संगठनों, वकीलों एवं अन्य एक्सपट्र्स से चर्चाओं का दौर आज से शुरू किया जा रहा है।
उक्त याचिका दायर करने की तैयारी सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी कर रहे हैं, जिनके द्वारा बीआरटीएस से लेकर शहर के अन्य मुद्दों पर पूर्व में भी पीआईएल लगाई गई है और बीआरटीएस मामले में तो अब 13 साल बाद खुद सरकार ने इसे तोड़े जाने पर सहमति जता दी है। कोडवानी का कहना है कि एमजी रोड पर मेट्रो प्रोजेक्ट शहर के लिए घातक सिद्ध होगा। इस मार्ग पर राजबाड़ा, गांधी हॉल सहित 14 हेरिटेज बिल्डिंग हैं, जहां नियमानुसार इसके आसपास 300 मीटर कोई निर्माण नहीं किया जा सकता। यहां अंडरग्राउंड लाइन डालने से शहर का ग्राउंड वाटर सिस्टम बिगड़ जाएगा। इससे और भी कई दिक्कतें आएंगी। इस मामले में वे मार्ग से जुड़े तमाम व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, रहवासियों के अलावा वकीलों एवं अन्य एक्सपट्र्स से विचार-विमर्श कर रहे हैं। आज शाम ऐसी ही एक बैठक बुलाई गई है। कोडवानी ने बताया कि उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट की पूरी रिपोर्ट भी बुलवाई है, जिसका वे अध्ययन कर रहे हैं। इन सभी वर्गों से चर्चा के बाद वे इसे लेकर अगले माह हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे। उल्लेखनीय है कि करीब छह माह पहले मेट्रो प्रोजेक्ट की खामियों को लेकर लगाई गई एक अन्य जनहित याचिका हाईकोर्ट खारिज कर चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved