• img-fluid

    हिन्दू आध्यात्मिक मेले के आमंत्रण के लिए मस्जिद के सामने जुटे हिन्दूवादी संगठन

  • November 29, 2024

    इन्दौर। देशभर में सनातन हिन्दू एकता यात्रा निकाल रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शाी कल लालबाग में आयोजित होने वाले हिन्दू आध्यात्मिक मेले में आएंगे। उक्त मेले में बड़ी संख्या में हिन्दूवादी नेताओं के साथ युवा शामिल होंगे, जिसके लिए कई दिनों से भगवा ब्रिगेड के साथ ही संघ भी मैराथन बैठकें ले रहा है। कल भी बालदा कालोनी स्थित मस्जिद के सामने बड़ी संख्या में हिन्दूवादी नेताओं ने बैठक ली और लोगों को उक्त मेले में शामिल होने का निमत्रंण दिया।

    कल 30 नवम्बर को लालबाग में हिन्दू आध्यात्मिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मेले को सफल बनाने की तैयारी बड़ी जोरों से की जा रही थी। आध्यात्मिक मेले में भीड़ जुटाने का जिम्मा हिन्दूवादी संगठनों को दिया गया था। मेले को लेकर संघ ने भी मैराथन बैठकों का दौर चलाया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। कल भी भाजपा की युवा इकाई ने बालदा कालोनी की सेवा बस्ती में मस्जिद के सामने बड़ी बैठक का आयोजन किया, जिसमें संबोधित करते हुए युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने लव जिहाद, नशामुक्ति और जातियों में विभाजित हो रहे हिन्दू समाज पर अपने विचार रखे। संघ के दिशा भारती के प्रांत संयोजक कुणाल भवर ने समाज में युवाओं की भूमिका और कार्यक्रम में सहभागिता पर अपनी बात रखी। बैठक के दौरान जय श्रीराम, भारत माता की जय और राष्ट्रवाद के नारे लगाए गए। बैठक को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दिया।

    बागेश्वर महाराज के आने का समय बदला, अब दोपहर 12 बजे आएंगे

    लालबाग में शुरू हुए हिन्दू आध्यात्मिक सेवा मेले में कल बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री इंदौर आ रहे हैं। युवा सम्मेलन के रूप में आयोजित कार्यक्रम में वे रग-रग हिन्दू-मेरा परिचय विषय पर अपना उद्बोधन देंगे। अब उनका शाम 4 बजे का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे का हो गया है।

    आज सुबह मेले में गुरूपूजन के कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कल धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री इंदौर आएंगे और सेवा मेले में शामिल होंगे, उनका यहां उद्बोधन रखा गया है। सम्मेलन दोपहर 12 बजे शुरू होगा। पहले यह कार्यक्रम शाम 4 बजे रखा गया था। आज उनकी यात्रा का समापन भी ओरछा धाम में होगा और वे कल सुबह विशेष विमान से इंदौर एयरपोर्ट आएंगे और वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल लालबाग जाएंगे और फिर वहीं से एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे। करीब एक घंटे का कार्यक्रम लालबाग में होगा, जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

    सम्मेलन का संयोजक एकलव्यसिंह गौड़ को बनाया गया है। मेला प्रमुख जवाहर मंगवानी ने बताया कि आयोजन स्थल पर 60 हजार से अधिक लेागों के बैठने की व्यवस्था रखी गई है। उनकी प्रसिद्धि को लेकर युवाओं के साथ अन्य भक्तों के आने की भी संभावना है, इसलिए पूरे सम्मेलन स्थल में एलईडी लगाई जाएगी, ताकि उनके नजदीक से दर्शन हो सके। यातायात व्यवस्था में संगठन के 1 हजार वॉलियंटर्स शामिल होंगे और पुलिस व्यवस्था भी रहेगी। कार्यक्रम में वे युवाओं को विशेष रुप से संबोधित करेंगे।

    Share:

    सुबह-सुबह हुए सडक़ हादसे में एक की गई जान, साथी हुआ घायल

    Fri Nov 29 , 2024
    इंदौर। आज सुबह कनाडिय़ा क्षेत्र में दो बाइक सवार सडक़ हादसे का शिकार हो गए। घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि आयुष पिता विभोर, निवासी खजराना के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया, जबकि घटना में उसका साथी अंकित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved