तकनीकी निविदाओं की जांच में बाहर हुईं 12 कंपनियां
इंदौर। शहर (Indore) के मुख्य रेलवे स्टेशन (Main railway station) के रिडेवलपमेंट (Redevelopment) के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का काम लेने के लिए अब छह कंपनियां (Six companies) दौड़ में हैं। पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा बुलाए गए प्रस्तावों में कुल 18 कंपनियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 12 कंपनियां तकनीकी निविदा जांच का चरण पार नहीं कर पाईं। छह कंपनियां तकनीकी रूप से काम करने योग्य पाई गई हैं।
ट्रेनें शिफ्ट होंगी इधर-उधर
नए साल में इंदौर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम शुरू होगा, उसके पहले रतलाम रेल मंडल को इंदौर स्टेशन से ओरिजनेट या टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को इधऱ-उधर शिफ्ट करना होगा। कुछ ट्रेनों को महू और कुछ को लक्ष्मीबाई नगर या आयलैंड प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा। हालांकि, रिडेवलपमेंट का काम चरणबद्ध तरीके से होना है, इसलिए एकदम से ट्रेनों में बदलाव होने की संभावना कम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved