मुंबई। एआर रहमान (AR Rahman) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने हाल ही में ऐलान किया था कि 29 साल की शादी निभाने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। इस खबर से एआर रहमान के फैंस को तगड़ा झटका लगा था। अब दोनों के अलग होने की खबरों के बीच उनकी वकील ने एआर रहमान और सायरा के बच्चों की कस्टडी से लेकर उनके रिश्ते पर बात की है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा कि उन्होंने ये नहीं कहा कि दोनों के बीच सुलह नहीं हो सकती है।
बच्चों की कस्टडी पर क्या बोलीं वंदना शाह?
विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर वंदना शाह ने एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने के फैसले को लेकर बात की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर दोनों डायवोर्स लेते हैं तो बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की कस्टडी को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है। ये तय होना अभी बाकी है। लेकिन उनके जो बच्च अडलट हैं, वो खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें किसके साथ रहना है।
एआर रहमान और सायरा की हो सकती है सुलह?
इतना ही नहीं, इस बातचीत के दौरान वंदना ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं है कि दोनों के बीच सुलह मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने यह नहीं कहा कि सुलह संभव नहीं है। मैं एक आशावादी हूं और हमेशा प्यार और रोमांस के बारे में बात करती हूं। दोनों का ज्वाइंट स्टेटमेंट बिल्कुल साफ है। यह दर्द और अलगाव की बात करता है। दोनों लंबे वक्त शादी के रिश्ते में थे और इस निर्णय पर पहुंचने में बहुत विचार किया गया है, लेकिन मैंने कहीं भी नहीं कहा कि सुलह संभव नहीं है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved