1. अजमेर शरीफ दरगाह में महादेव मंदिर होने का दावा, ASI सर्वे की मांग वाली याचिका कोर्ट ने की मंजूर
राजस्थान ( Rajasthan) में अजमेर (Ajmer) की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (Khwaja Moinuddin Chishti Dargah) में संकट मोचन महादेव मंदिर (Sankat Mochan Mahadev Temple) होने का दावा करते हुए अजमेर सिविल कोर्ट (Ajmer Civil Court) में लगाई गई याचिका को कोर्ट ने सुनने योग्य माना है। यह याचिका हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से याचिका लगाई गई। सिविल कोर्ट (वेस्ट) के जज मनमोहन चंदेल ने यह दावा करती याचिका को स्वीकार कर लिया है। इस केस में दरगाह का ASI सर्वे कराए जाने की मांग की गई है, ताकि सबूत जुटाकर पता लगाया जा सके कि अजमेर दरगाह पहले शिव मंदिर थी या नहीं। कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद नोटिस के निर्देश जारी किए। बता दें संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश के बाद वहां हुई हिंसा के बाद अब अजमेर दरगाह के सर्वे को लेकर आया ये आदेश काफी अहमियत रखता है।
9. ‘आग से खेलना बंद करे सरकार’, वक्फ बिल पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष की खुली धमकी
वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) पर संयुक्त समिति (Joint Committee) का कार्यकाल गुरुवार (28 नवंबर, 2024) को लोकसभा (Lok Sabha) की ओर से 2025 में संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) के दिन तक बढ़ा दिया गया. बजट सत्र आमतौर पर फरवरी या मार्च में होता है. समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने निचले सदन में प्रस्ताव पेश किया, जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई. मामले को लेकर राजनीति भी हो रही है. वक्फ बिल पर जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष सिद्दिकउल्ला चौधरी ने सरकार को धमकाते हुए कहा कि सरकार आग से खेलना बंद करे. उन्होंने कहा, “ये मुसलमानों के हक को छीनना चाहते हैं और वक्फ बोर्ड को छीनकर खाना चाहते हैं. ये प्रधानमंत्री के अंदर नहीं आता है. आग से खेलना बंद करें. हम पुरजोर तरीके से इस बिल का विरोध करते हैं. वे मुल्क का बंटवारा करना चाहते हैं. हमलोग एक होकर लड़ेंगे.”
10. जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, जानिए कितनी थी तीव्रता और कहा था केंद्र
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भूकंप की खबर सामने आई है। यहां भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र (Afghanistan-Tajikistan border area) था। वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। बताया जा रहा है कि इस भूकंप से हिमालय क्षेत्र के विभिन्न भागों में लगभग 04:19 बजे हल्के झटके महसूस किए गए। पिछले 24 घंटों में इस क्षेत्र में आया यह दूसरा भूकंप है। हालांकि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 209 किलोमीटर की गहराई पर स्थित रहा। जिसका निर्देशांक 71.32 डिग्री पूर्वी देशांतर और 36.62 डिग्री उत्तरी अक्षांश था। इस वजह से भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण अलर्ट जारी किया गया है।