इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore, Madhya Pradesh) में कांग्रेस द्वारा एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया है. यह प्रदर्शन बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए हिंदू धर्म गुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Bangladesh) का पुतला गाड़ी पर बांधकर सड़कों पर घुमाकर अपना विरोध जताया. केंद्र सरकार से मांग की है कि तत्काल चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई के लिए बांग्लादेश सरकार को खुली चेतावनी दें.
बांग्लादेश सरकार के विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला कांग्रेस सेवा दल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने कहा कि आज बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला रीगल चौराहे पर गाड़ी में बांधकर सड़कों पर घूमाआ गया, क्योंकि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू समाज के लोगों के साथ निरंतर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार वहां की निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना को यहां शरण देकर बिरयानी खिला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को बांग्लादेश के चटगांव से गिरफ्तार किया गया और उन पर कई तरह के झूठे आरोप लगाए गए. उनके गिरफ्तार होने के बाद वहां पर रहने वाले हिंदू संप्रदाय की शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर कट्टरपंथी बांग्लादेशियों द्वारा हिंदू संप्रदाय के लोगों पर हमले किए गए. उनको तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. प्रभु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत की अर्जी भी वहां की कोर्ट ने खारिज कर दी है और उन्हें जेल भेजा गया है.
जिला कांग्रेस सेवा दल ने आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर हिंदू हितैषी बनती है पर जब बांग्लादेश समेत अन्य देशों में हिंदुओं पर हमला होते हैं तो मुंह छुपा कर बैठ जाती है. कांग्रेस ने प्रभु चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के विरोध में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला गाड़ी पर बांधकर पूरे शहर में घुमाया और भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ भी किया जाएगा कि जल्द से जल्द उन्हें सद्बुद्धि मिले और वह बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों पर हो रही प्रताड़ना के विरोध में बांग्लादेश सरकार को मुंहतोड़ जवाब दे और देश में बांग्लादेश की निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना को तत्काल यहां से जाने के लिए कहें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved