उज्जैन। सिंहस्थ 2028 (Simhastha 2028) के मद्देनजर उज्जैन में रेल सुविधाओं (Rail facilities) को बेहतर बनाने और निर्माण कार्यों में तेजी लाने की मांग को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया (Member of Parliament Anil Ferozia) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उज्जैन से संबंधित दर्जनभर ट्रेनों के संचालन और अन्य रेल परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
मंगलवार शाम रेल भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान सांसद फिरोजिया ने मंत्री अश्विनी वैष्णव से उज्जैन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और पुनर्निर्माण के लिए तैयार 650 करोड़ रुपये की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को जल्द स्वीकृत कराने का आग्रह किया। साथ ही उज्जैन-फतियाबाद के 22 किलोमीटर लंबे रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य को जल्द शुरू करने की मांग की।
इसके अलावा सांसद ने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म 7 और 8 को लिंक करने, नए प्लेटफॉर्म के निर्माण और वाशिंग पिट के निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की। सांसद ने उज्जैन-झालावाड़ एसएलएस (लोकेशन सर्वे) कार्य को दिसंबर तक पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट की राशि बढ़ाने की मांग की। उन्होंने रेल मंत्री के साथ इस प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया।
इन ट्रेनों के संचालन की मांग
उज्जैन-इंदौर वंदे मेट्रो
उज्जैन से दिल्ली और मुंबई के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
अमृत भारत ट्रेन को इंदौर-उज्जैन-पटना, इंदौर-उज्जैन-हावड़ा
कोटा-नागदा मेमू ट्रेन का रतलाम तक विस्तार
कोटा-उज्जैन के बीच मेमू ट्रेन का संचालन
सिरसा-हिसार-कोटा ट्रेन का उज्जैन तक विस्तार
भावनगर-आनंदवेल ट्रेन का आलोट में स्टॉपेज
इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस का बोरीवली में स्टॉपेज
उज्जैन-फतियाबाद-इंदौर के बीच वर्तमान में संचालित दो जोड़ी ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर चार फेरों तक करना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved