• img-fluid

    संभल में स्कूल-बाजार खुले, अभी बंद रहेगा इंटरनेट… जुमे की नमाज से पहले

  • November 28, 2024

    संभल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में 24 नवंबर को भड़की हिंसा (Violence) के बाद शहर में माहौल सामान्य हो रहा है. गुरुवार को स्कूल और सभी मार्केट भी खुल गए. हालांकि, ऐहतियातन पुलिस (Police) ने इंटरनेट पर पाबन्दी दो दिनके लिए भाड़ा दी है. इस बीच हिंसा के बाद जुमे की पहली नमाज (Namaz) को देखते हुए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट (High Alert) पर है. जामा मस्जिद (Zama Masjid) के आस-पास के घरों में ड्रोन से निगरानी की जा रही. जुमे की नमाज से पहले पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है किछतों पर ईंट या पत्थर का ढेर न लगा हो. साथ ही धर्मगुरुओं ने भी अपील की है कि लोग घरों में ही जुमे की नमाज अदा करें.

    संभल में हिंसा के बाद हालात समान्य हो रहे हैं. बुधवार को पुलिस और नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी जामा मस्जिद इलाके में पहुंचे, जहां मकानों की छतों की तलाशी ली गई. साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की गई. एकाध जगह को छोड़ कर कहीं भी पत्थर नहीं मिले. जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा के इंतजामों को लेकर प्रशासन की नजर है. इलाके में पुलिस की तैनाती है साथ ही समाज के जिम्मेदार लोगों से संपर्क कर हालात को सामान्य कराने की कोशिश भी की जा रही है.


    संभल में सर्वे के दौरान हुए हिंसा के बाद शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा धर्म गुरुओं ने भी अपील की है कि किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन ना हो और माहौल शांत रहे. जामा मस्जिद से भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम से अनाउंसमेंट किया गया है कि जहां तक हो सके लोग घरों में ही नमाज अदा करें. पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

    गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की थी. पुलिस को निशाना बनाकर पत्थरबाजी के साथ ही फायरिंग की गई थी. इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हुई थी जबकि सीओ अनुज चौधरी समेत कई अन्य पुलिसकर्मी और आम लोग गोली लगने से घायल हुए थे. हिंसक घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की धार पकड़ में जुटी है. अभी तक सात से अधिक FIR दर्ज की गई है, जिसमें सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क, विधायक इक़बाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल को नामजद करते हुए 2500 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. अभी तक पुलिस 25 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

    पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उनके पोस्टर सार्वजानिक कर रही है. अभी तक 100 अधिक लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है, इसमें अधिकतर युवा और किशोर शामिल हैं. कुछ महिलाओं को भी चिन्हित किया गया है. सभी आरोपियों पर इनाम घोषित कर उनसे वसूली भी की जाएगी.

    Share:

    देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेल ब्रिज तैयार, 80 की स्‍पीड से दौड़ेगी ट्रेन

    Thu Nov 28 , 2024
    नई दिल्‍ली: तमिलनाडु (Tamil Nadu) स्थित रामेश्‍वरम धाम (Rameshvaram Dham) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है. अब वे मंडपम से पंबन द्वीप ट्रेन (Train) से मात्र पांच मिनट में पहुंच जाएंगे. मंडपम को पंबन से जोडने वाले रेलवे ब्रिज (Railway Bridge) का निर्माण पूरा हो गया है. पुराने पंबन ब्रिज के बगल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved