नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नए सीएम (CM) के नाम पर जारी सस्पेंस (Suspense) आज खत्म हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. कल एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एलान कर दिया था कि बीजेपी जिसे भी सीएम बनाना चाहे, शिवसेना उसका समर्थन करेगी. शिंदे ने साफ कर दिया कि उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का हर फैसला मंजूर होगा.
इस बीच दिल्ली से लेकर मुंबई तक बैठकों का दौर जारी है, महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम से जुड़ा हर ताजा अपडेट हमको आपको यहां दे रहे हैं-
-सूत्रों के हवाले से खबर महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज शाम 4 बजे दिल्ली पहुचेंगे. गृह मंत्री अमित शाह के साथ महायुति के नेताओ की मुख्यमंत्री को लेकर 5:30 बजे बैठक है.
-शिंदे द्वारा खुद को सीएम पद की रेस से बाहर कर लेने से देवेंद्र फडणवीस रेस में आगे हो गए हैं. हालांकि अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. बुधवार रात को नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के लिए दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े के बीच एक अहम बैठक हुई.
फडणवीस के नाम के साथ बीजेपी को सता रही ये चिंता
यह मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली. केंद्रीय नेतृत्व को महाराष्ट्र में गैर-मराठा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मराठा समुदाय के नाराज होने की चिंता है. इसलिए, इस बात पर चर्चा हुई कि अगर राज्य में फिर से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मराठा वोटों को किस तरह बरकरार रखा जाए.
आज शाम को अमित शाह फिर से दिल्ली में बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में कार्यवाहक सीएम शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार तीनों मौजूद रहेंगे. उम्मीद की जा रही है कि शाह की बैठक के बाद सीएम के नाम का एलान हो सकता है.
मुंबई में भी बैठक
एक तरफ एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की तो वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल और गिरीश महाजन ने मुंबई देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इन सबके बीच खबर है कि अब सीएम की कुर्सी से लेकर मंत्रालय को लेकर भी रोडमैप तैयार किया जा रहा है.सूत्रों के मुताबिक महायुति सरकार में बीजेपी को 20, शिवसेना को 11-12 और एनसीपी को 10 मंत्रिपद मिल सकते हैं. हालांकि डिप्टी सीएम के ओहदे पर महायुति की नई सरकार में कौन कौन चेहरे होंगे इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है.
शिंदे का बड़ा बयान
शिंदे की घोषणा के बाद शिवसेना के नेताओं ने जोरदार मांग की कि वह मुख्यमंत्री बने रहें, क्योंकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने उनके नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि शिंदे के इस कदम से नई सरकार के शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है. संभावना है कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस नई सरकार का नेतृत्व करेंगे.ठाणे में अपने घर पर एक खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंदे (60) ने कहा कि वह अगले मुख्यमंत्री के नाम के लिए बीजेपी नेतृत्व के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे.
उधर बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को महाराष्ट्र का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. लगातार हो रही बैठकों के बीच अब देखना होगा कि बीजेपी फडणवीस के नाम का ऐलान करती है या फिर राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह किसी नए चेहरे के नाम को आगे करती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved