• img-fluid

    AAP विधायक सोमनाथ भारती का आरोप, बोले- BJP के दबाव में MCD अधिकारी नहीं होने दे रहे कामकाज, उठाऊंगा कठोर कदम

  • November 28, 2024

    नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दबाव में एमसीडी के अधिकारी (MCD Officer) उनके इलाके में कामकाज नहीं होने दे रहे हैं। मालवीय नगर से विधायक और दिल्ली सरकार (Delhi Government) के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि यदि उनके विधानसभा क्षेत्र से जुड़े फाइलों को तुरंत पास नहीं किया जाता है तो वह एक कठोर कदम उठाएंगे।


    तीन बार से मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती का आरोप है कि उन्होंने एमसीडी को अपने विधायक निधि से करोड़ों रुपए दिए हैं, लेकिन काम नहीं होने दिया जा रहा है और इसको लेकर वह तनाव में हैं। सोमनाथ भारती ने बुधवार को एक्स पर लिखा, ‘विधायक निधि से स्थानीय विकास कार्यों के लिए एमसीडी को करोड़ों रुपए देने के बाद मैं दौड़ते हुए तंग आ चुका हूं। लेकिन बीजेपी के दबाव में एमसीडी के अधिकारी सभी प्रॉजेक्ट्स को रोक रहे हैं और वर्क ऑर्डर रिलीज नहीं कर रहे हैं।’

    आप नेता ने आगे कहा, ‘मैं अपने लोगों का दर्द और ज्यादा नहीं देख सकता हूं। मैंने एमसीडी कमिश्नर से कह दिया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के कामकाज के रोके गए फाइलों को तुरंत पास नहीं किया गया तो मैं एक कठोर कदम उठाऊंगा क्योंकि उनकी लगातार रुकावट से मैं डिप्रेशन में आ गया हूं।’ पूर्व मंत्री के इस पोस्ट पर कई लोगों ने उनसे गुस्सा ना करने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी।

    Share:

    Karnataka में जोर पकड़ रहा मुसलमानों को 4% आरक्षण का मुद्दा, कांग्रेस सरकार पर बढ़ा दबाव

    Thu Nov 28 , 2024
    बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में मुसलमानों को 4 फीसदी आरक्षण (4 percent Reservation for Muslims) का मुद्दा फिर जोर पकड़ता नजर आ रहा है। खबर है कि हाल ही में हुए उपचुनावों में जीत के बाद कांग्रेस सरकार (Congress government) पर मुस्लिम कोटा बहाल करने का दबाव बढ़ने लगा है। फिलहाल, इसे लेकर राज्य सरकार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved