कराची: खुद को मुसलमानों (Muslims) का रहनुमा कहने वाले पाकिस्तान (Pakistan) में डी चौक के पास कंटेनर (Container) पर नमाज (Namaz) पढ़ते युवक (Person) को पाकिस्तानी रेंजर्स (Rangers) ने मार डाला है. यह युवक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के दौरान अलग जाकर नमाज अदा करने बैठ गया था. पाकिस्तानी रेंजर्स के इस कृत्य पर मुसलमानों के मालिक बनने वाले तमाम धर्मगुरु और संगठन चुप्पी साधे बठे हैं. यही हरकत अगर भारत में हुई होती तो अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हंगामा बरपा दिया गया होता. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में चल रहे प्रदर्शन के दौरान एक मुस्लिम युवक नमाज पढ़ने के लिए कंटेनर पर चढ़ गया. यह मुस्लिम युवक लोगों से दूर जाकर अपनी नमाज अदा करने बैठ गया. संभवत यह युवक पांचों टाइम की नमाज अदा करता रहा होगा. वहां मौजूद लोगों ने इस युवक का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.उधर, युवक को अकेले जाकर नमाज पढ़ना देख पाकिस्तानी रेंजर्स का एक दल हथियार और डंडे लेकर दौड़ पड़ा.
इस घटना के वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि यह युवक कंटेनर पर चढ़कर नमाज अदा कर रहा था. तभी पाकिस्तान रेंजर्स के लोगों ने उसे घेर लिया. नमाज पढ़ते युवक को पहले पीछे से धक्का दिया गया और उसके बाद उसे ऊपर से नीचे फेंक दिया गया, जहां गर्दन टूटने से उसकी मौत हो गई. इस मुस्लिम युवक को कंटेनर से फेंकने के बाद अस्पताल तक नहीं ले जाया गया ऊपर से फेंके जाने के कारण उसने तड़प-तड़प कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
दुनियाभर में यह प्रचारित किया जाता है कि पाकिस्तान मुसलमान का सबसे बड़ा रहनुमा है और अगर कहीं भी मुसलमान पर अत्याचार होता है तो पाकिस्तान मुसलमान के साथ खड़ा होता है. भारत में मौजूद मुस्लिम संगठन भी पाकिस्तान के इस दावे पर ताल ठोकते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि अगर ऐसी घटना भारत में हुई होती तो क्या हालत होती?
अभी तक इस मामले में तमाम मुस्लिम संगठन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हंगामा बरपा रहे होते. यह प्रचार किया जा रहा होता कि नमाज अदा कर रहे मुस्लिम युवक को सुरक्षाबलों ने मार डाला. लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा किए गए इस कृत्य पर भारत समेत तमाम दुनिया के मुस्लिम संगठन और धर्मगुरु शांत बैठे हैं. इस बाबत किसी ने एक बयान भी जारी नहीं किया है. खुद को मुसलमानों का रहनुमा कहने वाले पाकिस्तान में कुछ भी संभव है. यह घटना उन मुसलमानों के लिए भी सबक है जो पाकिस्तान की हर घटना में दुहाई देते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved