• img-fluid

    पाकिस्तान : इस्लामाबाद में रेंजर्स ने इमरान समर्थकों पर बरसाईं गोलियां… पीटीआई का दावा 12 लोगों की मौत

  • November 27, 2024

    इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इमरान खान (imran khan) की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने राजधानी में कूच कर दिया है. सरकार की ओर से तमाम सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते जा रहे हैं. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों में हिंसक झड़प हो रही हैं. इसमें 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. वहीं, देर रात तहरीक-ए-इंसाफ ने X पर एक पोस्ट कर इस्लामाबाद के डी-चौक की मौजूदा स्थिति का जिक्र किया है.

    – PTI ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि एक निर्दोष निहत्थे प्रदर्शनकारी एक कंटेनर पर प्रार्थना कर रहा था. तभी सशस्त्र अर्धसैनिक बलों ने उसे काफी ऊंचाई से बेरहमी से धक्का दे दिया. यह भयावह कृत्य इस शासन और उसके सुरक्षा बलों की सरासर क्रूरता और फासीवाद को दर्शाता है, जो अपने रास्ते में आने वाले किसी भी नागरिक को कुचलने के लिए गिर गए हैं.

    – PTI ने X पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि ये इस्लामाबाद में सेना और उसकी कठपुतली सरकार के हाथों निर्दोष नागरिकों के निर्मम और क्रूर नरसंहार का निर्विवाद सबूत है, सैकड़ों लोगों के मारे जाने और हज़ारों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका के साथ, इस्लामाबाद युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया है. सुरक्षा बल निहत्थे, निहत्थे नागरिकों पर बेलगाम क्रूर बल का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह पाकिस्तान के इतिहास का सबसे काला समय है.

    इमरान की पार्टी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने इस्लामाबाद के डी-चौक के आसपास कंटेनर, कारें और अन्य सार्वजनिक संपत्ति जलाना शुरू कर दिया है, वे पूरी तरह से अपना आपा खो चुके हैं, स्नाइपर्स, ग्रेनेड का सहारा ले रहे हैं और यहां तक ​​कि नागरिकों को कुचल रहे हैं.

    PTI ने X पर पोस्ट में कहा कि एक दर्जन निर्दोष प्रदर्शनकारियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. कई की हालत गंभीर है, राजधानी के अस्पतालों में मौतों की खबरें लगातार आ रही हैं, जिससे मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है.

    इमरान खान की पार्टी PTI ने X पर एक पोस्ट में कहा कि 3 निर्दोष प्रदर्शनकारियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 47 घायल हुए हैं. साथ ही कहा कि शांतिपूर्ण विरोध के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने वाले निर्दोष नागरिकों पर सरकार भारी और सीधी गोलीबारी कर रही है. कई लोगों की मौत की खबर है, और मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति कम पड़ रही है, और स्थिति हर पल खराब होती जा रही है.

    पीटीआई ने X पर 2 वीडियो भी शेयर किए हैं. इसमें सड़कों पर धुआं-धुआं दिखाई दे रहा है, इसके साथ ही गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग यहां-वहां भागते और चीख पुकार करते देखे जा सकते हैं.

    इमरान की समर्थकों से अपील- आखिरी गेंद तक लड़ें, पीछे न हटें
    उधर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में डेरा डाले अपने समर्थकों से कहा कि वे आखिरी गेंद तक लड़ें और पीछे न हटें. इमरान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल से एक मैसेज में कहा कि मैं पाकिस्तान के लोगों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं जो अपने अधिकारों के लिए खड़े हैं, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं और सच्ची आजादी और न्याय की मांग के लिए हमारे देश पर थोपे गए माफिया का साहसपूर्वक सामना कर रहे हैं. अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद इमरान खान ने कहा कि मेरी टीम के लिए मेरा संदेश साफ है, आखिरी गेंद तक लड़ो. हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक विरोध मार्च में शामिल नहीं हुए हैं, वे इस्लामाबाद के डी-चौक पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचें और तब तक न जाएं जब तक उनकी मांगें पूरी न हो जाएं.

    ‘आप जो चाहें करें, मैं अपने रुख से पीछे नहीं हटूंगा’
    इमरान ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें सैन्य अदालत में मुकदमा चलाने की धमकी दी गई थी. इमरान ने कहा कि सैन्य अदालतों में मुकदमा चलाने की धमकी देने वालों के लिए मेरा एक स्पष्ट संदेश है- आप जो चाहें करें, मैं अपने रुख से पीछे नहीं हटूंगा.

    रेंजर्स ने की कार्यकर्ताओं पर फायरिंग
    वहीं, संघीय आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी के आदेश पर रेंजर्स और पुलिस ने पीटीआई कार्यकर्ताओं पर गोलाबारी की, जिससे शांतिपूर्ण नागरिक मारे गए और घायल हुए. इमरान खान ने कहा कि नकवी को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा, क्रूरता के बावजूद, हमारे लोग न केवल शांतिपूर्ण रहे, बल्कि उन घायल पुलिस और रेंजर्स कर्मियों को बचाने में भी मदद की, जिन्होंने उन पर हमला किया था.

    पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
    प्रदर्शनस्थल से सामने आ रहीं तस्वीरों में इमरान खान के समर्थक आंसू गैस का सामना करते और डी-चौक की ओर जाने वाली सड़कों पर रखे शिपिंग कंटेनरों पर चढ़ते हुए देखे जा सकते हैं. डी-चौक कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों के करीब स्थित है, इसमें राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और सुप्रीम कोर्ट शामिल है.

    इमरान समर्थकों की पुलिस से हिंसक झड़प
    पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने इमरान खान के जेल से रिहा होने तक शहर में रहने का ऐलान किया. इस बीच, मंगलवार को विरोध मार्च के दौरान एक पुलिस अधिकारी की हत्या में कथित भूमिका को लेकर इमरान खान और अन्य पीटीआई नेताओं के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    Share:

    मुसलमान हैं, इसलिए मारा जा रहा... संभल हिंसा पर भड़कीं स्वरा भास्कर

    Wed Nov 27 , 2024
    डेस्क: रविवार को संभल जिले (Sambhal District) की शाही मस्जिद (Shahi Mosque) के सर्वे (Survey) के दौरान हुई हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हिंसा कई लोगों को गिरफ्तार (Arrest) भी किया जा चुका है. मामला अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved