• img-fluid

    MP : दमोह में एक शादी समारोह से 50 लाख के जेवर लेकर भाग रहे थे चोर, तभी हो गया एक्सीडेंट, एक की मौत

  • November 27, 2024

    दमोह । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh district) में एक शादी समारोह (Wedding ceremony) से 50 लाख रुपए के जेवरात (Jewelry) चोरी कर भाग रहे चार चोरों में से एक की मौत हो गई। वहीं दो चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि एक चोर अभी फरार है। दरअसल, चोरी करके भाग रहे चोरों की कार सड़क हादसे की शिकार हो गई। जिसमें एक चोर की मौत हो गई। वहीं फरार चोर की पुलिस तलाश कर रही है।

    चोरों की कार के साथ हादसा
    जानकारी के मुताबिक, दमोह के राधिका पैलेस मैरिज गार्डन से सेठ परिवार की शादी समारोह के संगीत कार्यक्रम के दौरान करीब पचास लाख रुपए के आभूषणों से भरा एक सूटकेस लेकर शातिर चोर फरार हो गए। मैरिज गार्डन से बाहर निकलते हुए उनकी तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हो गई। वहां से भागने के बाद चोरों की कार हादसे की शिकार हो गई। गाड़ी में कुल चार चोर थे। एक्सीडेंट के चलते एक चोर की मौत हो गई।


    गहनों से भरा सूटकेस बरामद
    हादसा मैरिज गार्डन से तकरीबन तीस किलोमीटर दूर घाट पिपरिया के पास हुआ। चोर ऑल्टो कार से भाग रहे थे। हादसे के बाद अस्पताल ले जाते समय एक चोर की मौत हुई। एक फरार हो गया जबकि दो अन्य आरोपी को दमोह पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चोरी हुआ लाल रंग का सूटकेस पुलिस ने बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि चोर राजगढ़ जिले के कड़िया गांव के हैं, जो इसी तरह की चोरियां करने में माहिर हैं।

    मृतक चोर की पहचान युग सिसोदिया के रूप में हुई है। वहीं देवेंद्र व सोनू नाम के दो चोर पुलिस हिरासत में हैं। उन दोनों से पूछताछ की जा रही है। फरार चोर की पहचान रितिक के रूप में हुई है। उसकी तलाश की जा रही है। शादी समारोह के बीच शातिर चोर कुछ इस तरह लाल सूटकेस ले जाने में सफल हुए कि किसी को भनक तक नही लगी। शिकायत करने पहुंचे पीड़ित पक्ष ने ही सूटकेस का लॉक खोला और सारे जेवरात जस के तस पाए। आभूषणों की कीमत तकरीबन पचास लाख बताई जा रही है।

    Share:

    फडणवीस के नाम पर राजी हो गए गए शिंदे? कार्यकर्ताओं से बोले- मेरे समर्थन में प्रदर्शन या मांग न करें

    Wed Nov 27 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra)में अभी भी सियासी असमंजस(Political confusion) की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री पद(Chief Minister post) को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं(No decision) लिया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। शिंदे ने उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved