गया: बिहार (Bihar) के गया जिले (Gaya District) के आमस थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ के समीप बीती देर रात अपराधियों ने लहसुन और आटा के गोदाम में भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी किसी बाइक या फोर व्हीलर वाहन से नहीं पहुंचे थे, बल्कि ट्रक से पहुंचे थे. जिस पर 15 से 20 अपराधी सवार थे. सबसे पहले अपराधियों ने गोदाम में घुसकर वहां रहे तीन लोगों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और फिर मुख्य गेट का दरवाजा खोला. इसके बाद ट्रक को गोदाम के अंदर घुसाया जहां से महज डेढ़ घंटे के अंदर ही 25 लाख रूपये के सामान की डकैती कर ली.
बताया जा रहा है कि अपराधी (Criminal) 15 से 20 की संख्या में थे. इन्होंने 150 पैकेट लहसुन और 150 पैकेट के करीब आटा को ट्रक (Truck) पर लोड किया और फरार हो गये. सभी लहसुन और आटा के पैकेट का मूल्य लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, मजदूरों (Laborers) ने किसी तरह अपने हाथ पैर को रस्सी से खोला और इसकी सूचना गोदाम के मालिक शेख अब्दुल्ला को दी. इसके बाद गोदाम का मालिक गोदाम पहुंचे और डकैती की सूचना आमस थाना की पुलिस को दी. यहां पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved