• img-fluid

    ‘BJP जो चाहती थी वही हुआ’, महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट को लेकर दिग्विजय सिंह ने EVM पर खड़े किए सवाल

  • November 26, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine) पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र (Maharashtra) के चुनावी परिणाम (Election Result) देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जो चाहती थी, वही हुआ है. उन्होंने झारखंड में बीजेपी की हार को लेकर भी बयान दिया है.

    महाराष्ट्र के चुनावी परिणाम से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दुखी नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, भारतीय जनता पार्टी जो चाहती थी, महाराष्ट्र में वही चुनावी परिणाम सामने आए हैं. उन्होंने कहा, “बीजेपी ने महाराष्ट्र में 148 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, इनमें से 132 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं. ऐसे में अजित पवार और शिवसेना (शिंदे) के बिना ही सरकार बन सकती है.”


    दिग्विजय सिंह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को मैनिपुलेट करते हुए यह चुनाव जीता गया है. झारखंड में बीजेपी के हारने के सवाल पर उन्होंने कहा, क्या झारखंड से ज्यादा महाराष्ट्र के चुनाव बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण नहीं थे? दिग्विजय सिंह इससे पहले भी कई बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल खड़े कर चुके हैं. उन्होंने विपक्ष से निर्वाचन आयोग की कार्य प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर विचार मंथन करने की सलाह दी है.

    Share:

    MP में अब नकल माफियाओं की खैर नहीं! पेपर लीक होने पर उम्र कैद के साथ लगेगा करोड़ों की जुर्माना

    Tue Nov 26 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेपर लीक (Paper Leak) की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार (State Goverment) का सख्त नजर आ रही है. राज्य सरकार केंद्र सरकार के ‘सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनिमय 2024’ पर आधारित कानून (Law) बनाने की तैयारी में है. इसके तहत पेपर लीक में शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved