इंदौर (Indore)। बायपास के एमआर-10 जंक्शन पर बनाए जा रहे थ्री लेयर फ्लायओवर प्रोजेक्ट में एक अहम बदलाव की तैयारी हो रही है। इसके तहत फ्लायओवर के नीचे से गुजरने वाले इंदौर-राघौगढ़ फोर लेन हाईवे के बॉक्स की संख्या बढ़ाना पड़ेगी। अब तक फ्लायओवर के दोनों तरफ दो-दो लेन सर्विस रोड के हिसाब से बॉक्स बनाए जाना थे, लेकिन अब बॉक्स को फोर लेन सर्विस रोड के हिसाब से बनाना पड़ेगा।
इसके लिए नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर नई दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजेगा। अफसरों का कहना है कि यह बदलाव इसलिए करना पड़ रहा है, क्योंकि नगर निगम आगामी समय में बायपास के दोनों तरफ बनी सर्विस रोड को चौड़ा करने की योजना पर काम कर रहा है। फिलहाल सर्विस रोड टू लेन चौड़ी है, जिसे दोनों तरफ बढ़ाकर फोर-फोर लेन बनाने की योजना है। चूंकि एमआर-10 जंक्शन पर इंदौर-राघौगढ़ फोर लेन हाईवे भूमिगत रूप से गुजर रहा है, इसलिए उसे फोर लेन सर्विस रोड के हिसाब से अभी से तैयार कर दिया जाएगा। इससे भविष्य में जब भी सर्विस रोड चौड़ी होगी तो किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी और न ही तोडफ़ोड़ कर किसी तरह का पुनर्निर्माण करना होगा।
नेशनल हाईवे के वरिष्ठ अफसरों ने किया दौरा
सोमवार को एनएचएआई के वरिठ अफसरों ने एमआर-10 जंक्शन पर बन रहे थ्री लेयर फ्लायओवर का काम देखा। इस दौरान फोर लेन सर्विस रोड के हिसाब से अतिरिक्त बॉक्स लगाने पर भी चर्चा हुई। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि नगर निगम ने पत्र लिखकर इस संबंध में आग्रह किया है। अतिरिक्त काम पर 10 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। मुख्यालय से अनुमति मिलने पर बॉक्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved